SSC MTS Havaldar 2023 Registration Begins: कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार पद के लिए होने वाली परीक्षा का नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स को इस अधिसूचना के जारी होने का इंतजार था. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एसएससी 11 हजार से अधिक पद पर भर्ती करेगा. वे कैंडिडेट्स जो इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने की इच्छा रखते हों, वे आवेदन कर सकते हैं क्योंकि रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू हो चुका है.
यहां से पाएं जानकारी
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के इन पद के बारे में जानकारी पानी हो या आवेदन करना हो, दोनों ही काम के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ssc.nic.in.
ये है लास्ट डेट
एसएससी के मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार पद पर आवेदन कल यानी 18 जनवरी 2023 से शुरू हो गए हैं और इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 फरवरी 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. इस डेट के बाद एप्लीकेशन लिंक बंद हो जाएगा.
वैकेंसी विवरण
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 11,000 से ज्यादा पद पर भर्ती की जाएगी. इनमें मोटे तौर पर 10,880 पद एमटीएस के और 529 पद हवलदार के हैं. डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
इस महीने में होगी परीक्षा
इन पद पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा की तारीख की घोषणा कुछ समय में की जाएगी, फिलहाल इतनी जानकारी दी गई है कि एग्जाम अप्रैल 2023 के महीने में आयोजित किया जाएगा.
क्या है आयु सीमा
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि कैंडिडेट 02.01.1998 से पहले और 1.1.2005 के बाद न जन्मा हो. ये एमटीएस और सीबीआईसी में हवलदार पद के लिए है. वहीं सीबीआईसी हवलदार पद के लिए आयु सीमा 18 से 27 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी. इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट का दसवीं पास होना जरूरी है.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: यहां निकले शिक्षक के 48,000 पद पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI