Delhi News, Bus Conductor Died Due To Corona In Transport Minister Kailash Gehlot Gave 1 Crore To The Family ANN

Delhi News: दिल्ली सरकार में राजस्व और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने बुधवार को कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वाले दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के बस कंडक्टर के परिवार से उनके घर कोटला मुबारकपुर नानक चंद बस्ती पहुंचकर मुलाकात की. गहलोत ने परिवार को एक करोड़ रुपये (1 Crore) की अनुग्रह राशि का चेक प्रदान किया. रोहित कुमार साल 2010 में परिवहन विभाग में भर्ती हुए थे 6 मई 2021 को कोरोना संक्रमण के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी. रोहित कुमार अंबेडकर नगर डिपो में तैनात थे.

कोरोना योद्धाओं की कुर्बानी को सरकार की तरफ से श्रद्धांजलि

मृतक बस कंडक्टर के परिजनों को चेक सौंपने के बाद पहिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार हमेशा कोरोना योद्धाओं के साथ खड़ी रहेगी, जिन्होंने मानवता और समाज को बचाने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया. उन्होंने कहा ‘‘मैं समझ सकता हूं और स्वीकार करता हूं कि कोई भी राशि अपने प्रियजनों को खोने की कमी को पूरा नहीं कर सकती, लेकिन ‘सम्मान राशि’ वह तरीका है, जिसके जरिए दिल्ली सरकार कोरोना योद्धाओं की कुर्बानी को श्रद्धांजलि (Tribute) दे रही है. दिल्ली सरकार हमेशा से ही कोरोना योद्धाओं की कद्र करती है और जिन लोगों ने जान गंवाई है, उनके परिवार को कोई परेशानी ना हो इस वजह से हम लोग उनके घर जाकर उनसे मिल रहे हैं और उन्हें सम्मान के तौर पर 1 करोड़ की राशी दे रहे है.. 

पत्नी को 60 जबकि माता-पिता को दिया 20-20 लाख का चेक
इस दौरान कस्तूरबा नगर के विधायक मदनलाल (MLA Madanlal) ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के कोटला मुबारकपुर के नानक चंद बस्ती में ड्यूटी के दौरान जान गवाने वाले कंडक्टर रोहित कुमार के परिवार को दिल्ली सरकार के द्वारा एक करोड़ की राशि सम्मान के तौर पर दी गई है, जिसमें 60 लाख का चेक उनकी पत्नी और 20-20 लाख के दो चेक उनके माता और पिता को दिए गए हैं. वहीं कल, कोविड ड्यूटी के दौरान शहीद हुए DTC के एक और ड्राईवर लाल सिंह के परिजनों को भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से 1 करोड़ की सम्मान राशि का चेक दिया गया.

news reels

भाई की कमी तो नहीं पूरी कर सकती लेकिन, बच्चों के भविष्य को संवारने में होगी आसानी
अंबेडकर नगर डिपो (Ambedkar Nagar Depot) में तैनात रहे रोहित कुमार के भाई ने बताया कि उनके भाई का निधन 30 साल की उम्र में हो गया. कोविड़ के दौरान वो एम्स के डॉक्टरों को ले जाने का काम कर रहे थे. उसी दौरान अप्रैल के महीने में वो कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए, उनका ऑक्सीजन लेवल डाउन होता गया और 6 मई 2021 को उनकी मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि आज काफी अच्छा लगा दिल्ली सरकार की तरफ से इतनी बड़ी राशि हमें सम्मान के तौर पर दी गई है, हालांकि भाई की कमी तो नहीं पूरी कर सकती लेकिन भाई के जो बच्चे हैं उनके पढ़ने लिखने में जरूर काम आएगी. उन्होंने सरकार की इस साहायता के लिए विधायक और दिल्ली सरकार के प्रति आभार जाहिर करते हुए धन्यवाद किया.

कोरोना योद्धाओं जैसी मैथ्यू और डॉ भूपेंद्र गुप्ता के परिजनों को भी मिले 01-01 करोड़

वहीं इससे पहले मंगलवार को कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले दो कोरोना योद्धाओं जेसी मैथ्यू और डॉ भूपेंद्र गुप्ता के परिजनों को भी 01-01 करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा. इस दौरान उनके साथ तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप पाण्डेय सहित राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. लोकनायक अस्पताल की मेडिकल लैब तकनीशियन मैथ्यू केरल की रहने वाली थीं. 2021 में ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हो गई थी और 24 अप्रैल को उनकी मौत हो गई थी. वहीं, डॉ. भूपेंद्र गुप्ता दिल्ली के मुखर्जी नगर के रहने वाले थे. वह 2014 में सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) से सेवानिवृत्त हुए और उसके बाद हिंदू राव अस्पताल में काम कर रहे थे. कोविड के दौरान इन्होंने मरीजों की अथक सेवा की और कोरोना से संक्रमित हो गए. बाद में 18 मई 2021 को कोविड-19 के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी।

यह भी पढ़ें: Delhi School Education: स्कूलों में खाली पड़े हैं प्राइमरी टीचर्स के 1019 पद, सरकार को नहीं इस बात की चिंता 

Source link

By jaghit