Mamata Banerjee On Amartya Sen Remark: नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है. इसको लेकर अब ममता बनर्जी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि ये सलाह उन्हें एक आदेश जैसी लगी है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमर्त्य सेन की “सलाह” उनके लिए “आदेश” है. सेन ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख बनर्जी में देश का अगला प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है. बनर्जी ने रविवार को यहां एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि अर्थशास्त्री ‘विश्व प्रसिद्ध बुद्धिजीवी’ हैं और उनका ‘ज्ञान हमें रास्ता दिखाता है’.
क्या कहा ममता बनर्जी ने?
मुख्यमंत्री ने कहा, “उनकी सलाह मेरे लिए एक आदेश है. देश की वर्तमान स्थिति के बारे में उनके ज्ञान और मूल्यांकन को सभी को गंभीरता से लेना चाहिए.” सेन (90) ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा था, ‘‘ऐसा नहीं है कि उनमें (बनर्जी में) ऐसा (प्रधानमंत्री बनने की) करने की क्षमता नहीं है. उनमें साफ तौर पर क्षमता है. दूसरी तरफ, अभी तक यह स्थापित नहीं हुआ है कि ममता एकीकृत तरीके से बीजेपी के खिलाफ जनता की निराशा की ताकतों को खींच सकती हैं.’’
उन्होंने यह भी कहा था कि यह सोचना ‘‘भूल होगी’’ कि साल 2024 का लोकसभा चुनाव एकतरफा तरीके से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में होगा और डीएमके, टीएमसी और समाजवादी पार्टी की अहमियत को रेखांकित किया था.
बीजेपी ने भी किया पलवार
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस बंगाल के बाहर एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत सकी. उसे अपने पक्ष में संख्याएं रखने की जरूरत है. क्या अमर्त्य सेन इस बारे में जानते हैं? अब न तो कांग्रेस और न ही कोई अन्य पार्टी उनके साथ है. सेन ने मोदी को कोसने की अपनी पुरानी आदत से बात की है. वह घर के घटनाक्रम से अपडेट नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: West Bengal : ‘BJP शासित राज्यों को 100 दिनों की और बंगाल को…’, मनरेगा को लेकर सीएम ममता बनर्जी का केंद्र पर वार