Priyanka Gandhi Vadra Asks Question Did Anything Change In Your Life Under BJP Government To People Of Karnataka

Karnataka Elections: मिशन कर्नाटक के तहत बेंगलुरु पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मौजूदा बीजेपी सरकार को जमकर कोसा. राज्य में पहले कार्यक्रम के दौरान प्रियंका गांधी ने लोगों से सवाल करते हुए कहा कि मैं आप लोगों से एक सवाल पूछना चाहती हूं कि बीजेपी सरकार के शासन में क्या आप लोगों का जीवन अच्छा हुआ है? क्या आपके जीवन में कोई बदलाव आया है? पिछले कुछ सालों को देखते हुए मतदान करने से पहले जीवन का मूल्यांकन करें.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि कर्नाटक में स्थिति बहुत ही खराब है. भ्रष्टाचार से 1.5 लाख करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ है. पीएसआई घोटाला वास्तव में एक शर्मनाक घटना है. आप अपने बच्चों को शिक्षित करते हैं और सत्ता में बैठे नेताओं से आपको ये सब मिलता है. उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि मंत्री हर काम में 40 प्रतिशत तक दलाली लेते हैं.

प्रियंका गांधी के आरोप

प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोचें कि बेंगलुरु में 8,000 करोड़ रुपये की लागत से कोई विकास कार्य हुआ है जिसमें से 3,200 करोड़ रुपये दलाली में चले जाते हैं.  पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती में कथित घोटाले का उदाहरण देते हुए वाड्रा ने कहा कि कर्नाटक में रिश्वत के ईंधन के बगैर कोई गाड़ी नहीं चलती.

news reels

कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि पुलिस उपनिरीक्षक घोटाले जैसे कुछ शर्मनाक घोटाले भी हैं जहां पुलिस के पद बेचे जा रहे हैं. आप अपने बच्चों को पढ़ाते हैं, ताकि उन्हें नौकरियां मिलें. क्या आप सत्ता में बैठे लोगों से यही आशा करते हैं? प्रियंका गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों को बोरवेल लगाने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, आवास, तबादले और लगभग हर सरकारी काम के लिए रिश्वत देनी पड़ती है.

प्रियंका गांधी ने लगाई वादों की झड़ी

उन्होंने ‘ना नायाकी अभियान’ के दौरान कहा कि कर्नाटक में सत्ता में आने पर पार्टी प्रत्येक घर की मुखिया गृहणी को 2 हजार रुपये हर महीने नकद देगी. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) की ओर से पैलेस ग्राउंड्स में आयोजित ‘ना नायाकी’ कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की महासचिव ने कर्नाटक की महिलाओं से वादा किया कि ‘गृहलक्ष्मी योजना’ के तहत हर साल गृहणी के खाते में सीधे 24 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. इससे कुछ ही दिन पहले पार्टी ने राज्य में प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया था. पार्टी ने कहा कि ‘गृहलक्ष्मी योजना’ का लक्ष्य घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों और महंगाई के बोझ से दब रही गृहणियों की कुछ मदद करना है.

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी को कितनी पसंद थी राजनीति? बेटी प्रियंका गांधी ने आज किया खुलासा

Source link

By jaghit