NPCIL Recruitment 2023 For 295 Trade Apprentice Posts Apply At Npcil.nic.in Before 25 January

NPCIL Recruitment 2023: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने ट्रेड अपरेंटिस के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इनके लिए एप्लीकेशन लिंक कल यानी 11 जनवरी 2023 से एक्टिव हो गया है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 जनवरी 2023 है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हो, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से ट्रेड अपरेंटिस के कुल 295 पद भरे जाएंगे. ये भी जान लें कि ये भर्तियां तारापुर, महाराष्ट्र के लिए हैं.

इस वेबसाइट से पाएं जानकारी

एनपीसीआईएल के इन पद पर आवेदन करने के लिए या इन वैकेंसी के विषय में डिटेल में जानकारी पाने के लिए, दोनों ही काम के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – npcil.nic.in. इन भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.

वैकेंसी विवरण

news reels

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में निकली वैकेंसी का डिटेल इस प्रकार है –

फिटर – 25 पद

टर्नर – 09 पद

इलेक्ट्रीशियन – 33 पद

वेल्डर – 38 पद

इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक – 16 पद

इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक – 6 पद

रेफ्रिजरेशन और एसी मैकेनिक – 20 पद

बढ़ई – 19 पद

प्लंबर – 20 पद

वायरमैन -16 पद

डीजल मैकेनिक – 07 पद

यांत्रिक मोटर वाहन – 07 पद

मशीनिस्ट – 13 पद

पेंटर -18 पद

ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) – 02 पद

ड्राफ्ट्समैन (सिविल) – 02 पद

सूचना और संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव – 18 पद

कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट – 18

स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) – 02 पद

स्टेनोग्राफर (हिंदी) – 02 पद

सचिवीय सहायक – 04  पद

कौन कर सकता है अप्लाई

एनपीसीआईएल के इन पद पर वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास संबंधित विषय में आईटीआई सर्टिफिकेट हो. इनके लिए आयु सीमा 14 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 25 जनवरी 2023 से होगी. कैंडिडेट्स का सेलेक्शन आईटीआई के सभी सेमेस्टर में आए अंकों के आधार पर होगा. डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: BHU ने AI में लांच किया सर्टिफिकेट प्रोग्राम 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit