BMC Fireman Recruitment 2023: बृहन्मुंबई नगर निगम ने फायरमैन के पद पर बंपर भर्ती निकाली है. इन पद के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन साक्षात्कार के आधार पर होगा और उन्हें किसी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं देनी होगी. वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बीएमसी के ऑफिस में बताई गई तारीखों पर इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 910 पद भरे जाएंगे. वॉक-इन-इंटरव्यू अभी शुरू नहीं हुए हैं. इंटरव्यू शुरू होंगे 13 जनवरी 2023 से और लास्ट डेट है 04 फरवरी 2023. अंतिम तारीख के पहले साक्षात्कार के लिए चले जाएं.
क्या है पात्रता
इन पद के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 12वीं पास की हो. जहां तक आयु सीमा की बात है इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
देना होगा इतना शुल्क
इन पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 944 रुपये का शुल्क देना होगा. ये भी जान लें कि शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन होगा. किसी और माध्यम से किया गया पेमेंट स्वीकर नहीं किया जाएगा.
सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स तय समय पर बीएमसी के ग्रेटर मुंबई नगर निगम ऑफिस पहुंचें. इन वैकेंसी के बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – portal.mcgm.gov.in.
कितनी होगी सैलरी
वे कैंडिडेट्स जिनका सेलेक्शन इस वैकेंसी के लिए हो जाता है, उन्हें महीने के 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी हर महीने दी जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार तय तारीख के पहले इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इन भर्तियों के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी पानी हो या कोई सवाल हो तो उसका जवाब बीएमसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: AIIMS में निकली बंपर भर्तियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI