Rahul Gandhi Watched Kabaddi Match In Karnal Haryana While Congress Bharat Jodo Yatra

Bharat Jodo Yatra in Haryana: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शनिवार (7 जनवरी) को हरियाणा के करनाल जिले से होकर गुजरी, जिसमें ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह  (Vijender Singh) और पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) तथा रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित बड़ी संख्या में लोग राहुल गांधी के नेतृत्व वाली पदयात्रा में शामिल हुए. यात्रा शनिवार सुबह पड़ोसी पानीपत से करनाल जिले में पहुंची और सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की. रविवार सुबह कुरुक्षेत्र जिले में जाने से पहले यात्रा रात्रि विश्राम के लिए यहां इन्द्री में रुकी.

हरियाणा में 21 से 23 दिसंबर तक यात्रा के पहले चरण में 130 किलोमीटर की दूरी तय की गई थी और यह नूहं, गुरुग्राम तथा फरीदाबाद जिलों से गुजरी थी. यात्रा ने गुरुवार (5 जनवरी) की शाम उत्तर प्रदेश से फिर से हरियाणा में प्रवेश किया था. राहुल गांधी ने शाम को भूपेंद्र सिंह हुड्डा, के सी वेणुगोपाल, कुमारी सैलजा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ यहां एक कबड्डी मैच देखा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बाद में यहां रोड समुदाय के तरफ से आयोजित ‘हवन’ में शामिल हुए.

कांग्रेस एक समुद्र है, लोग आते जाते रहते हैं

इससे पहले दिन में गांधी ने प्रमुख खिलाड़ियों के एक समूह के साथ भी बातचीत की. हुड्डा ने दावा किया कि यात्रा को किसानों, मजदूरों और व्यापारियों सहित जनता का भारी समर्थन मिल रहा है. पार्टी की हरियाणा इकाई में अंदरूनी कलह की खबरों के बारे में पूछे जाने पर हुड्डा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोई अंदरूनी कलह नहीं है, कांग्रेस एकजुट है.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या 2014 और 2019 के बीच पार्टी छोड़ने वाले वरिष्ठ नेता ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मिल रहे समर्थन को देखने के बाद वापस पार्टी में लौटने के लिए उत्सुक होंगे, उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस एक समुद्र है, लोग आते-जाते रहते हैं.’’

news reels

क्या कांग्रेस में वापस लौटेंगे गुलाम नबी आजाद

इस पर कांग्रेस महासचिव तथा पार्टी के संचार एवं मीडिया विभाग के प्रभारी जयराम रमेश, ने हस्तक्षेप किया और कहा कि जम्मू-कश्मीर में 17 नेता फिर से पार्टी में शामिल हुए हैं. रमेश ने कहा, ‘‘वे दो महीने की छुट्टी पर गए थे. उनमें से एक उपमुख्यमंत्री रहे हैं और एक राज्य इकाई के प्रमुख थे. सभी वापस आ गए. आप ऐसा अन्य राज्यों में भी देखेंगे.’ गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस में लौटने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर रमेश ने कहा, ‘‘अगर वह ‘दिल की आजादी’ और ‘मन की आजादी’ चाहते हैं, तो वह जरूर लौटेंगे.’’

यहां खत्म होगी राहुल गांधी की यात्रा 

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में नवगठित डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) के 17 नेता शुक्रवार को कांग्रेस में वापस लौट आए थे. इनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद और कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई के पूर्व प्रमुख पीरजादा मोहम्मद सईद शामिल हैं. कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद करनाल में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के स्वागत में भारी भीड़ उमड़ी.

यहां सुबह घरौंदा में कोहंद गांव से यात्रा शुरू होते ही गांधी ने लोगों से हाथ मिलाया और बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई. उन्होंने ओबीसी समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की और उनसे चर्चा की. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी को श्रीनगर में राहुल गांधी के तरफ से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के साथ संपन्न होगी. यह यात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से गुजर चुकी है.

ये भी पढ़ें: IND vs SL: साल की पहली सीरीज पर टीम इंडिया ने किया कब्जा, तीसरे टी20 में श्रीलंका को बुरी तरह रौंदा

Source link

By jaghit