सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बेहद ही शानदार अवसर हैं. देशभर में अलग-अलग संस्थानों में विभिन्न पद पर भर्तियां होनी है, जिनके लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को अच्छा वेतन मिलेगा. आइए जानते हैं किन-किन संस्थानों में भर्ती निकली है. जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं.
हाई कोर्ट में होगी भर्ती
आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने मास्टर और पर्सनल सेक्रेटरी के 39 पद पर भर्ती निकाली है. जिनके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास आर्ट्स/साइंस/कॉमर्स, इंग्लिश शॉर्टहैंड, हायर ग्रेड इंग्लिश टाइपराइटिंग या समकक्ष योग्यता में डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 42 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. चयनित अभ्यर्थियों को 57,100 रुपये से लेकर 1,47,760 रुपये प्रति माह तक की सैलरी दी जाएगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hc.ap.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदकों को निर्धारित प्रारूप को भरकर 25 जनवरी 2023 तक उसे रजिस्ट्रार (प्रशासन), आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय, नेलापाडु, अमरावती, गुंटूर जिला, आंध्र प्रदेश के पते पर भेजना होगा.
गेल में मिलेगी लाखों में सैलरी
गेल इंडिया लिमिटेड ने कई पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है. ये भर्ती अभियान गेल में चीफ मैनेजर, सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और ऑफिसर के 277 पद पर भर्ती करेगा. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को इंजीनियरिंग डिग्री/ग्रेजुएशन/बीई/बीटेक/एमबीए/सीए/सीएमए/मास्टर डिग्री/पीजी डिप्लोमा या संबंधित स्पेशलाइजेशन में समकक्ष कोर्स पास होना चाहिए. अभ्यर्थी की उम्र 28 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 50,000 रुपये से लेकर 2,40,000 रुपये तक का वेतन प्रदान किया जाएगा. भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
AIIMS में फैकल्टी की भर्ती
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर ने फैकल्टी पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिसके लिए उम्मीदवार 10 जनवरी से शुरू होगी और 27 जनवरी 2023 को बंद होगी. उम्मीदवार भर्ती के लिए आधिकारिक साइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर नोटिफकेशन चेक कर सकते हैं. ये अभियान 39 पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है.
मेडिकल ऑफिसर के पद को जाना है भरा
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली हैं. जिसके आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू होगी और अभ्यर्थी आवेदन पत्र 1 फरवरी है. ये अभियान ईएसआई हेल्थ केयर, श्रम विभाग, हरियाणा में मेडिकल ऑफिसर, ग्रुप-ए (एचसीएमएस-I) के कुल 120 पद को भरने के लिए अभियान चलाया जाएगा.
रेलवे में निकली भर्ती
साउथ ईस्टर्न रेलवे ने बम्पर पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ये अभियान 1785 अपरेंटिस के पद को भरेगा. इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आईटीआई या समकक्ष पाठ्यक्रम में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10, इंटरमीडिएट और संबंधित ट्रेडों में पास होना चाहिए. जबकि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें-
ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के पास सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, 3500 से ज्यादा पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI