Ghulam Nabi Azad On Bharat Jodo Yatra Said They Didnt Digest Respect From Me For Those Who Rejoined Congress

Ghulam Nabi Azad On Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू-कश्मीर पहुंचने से पहले ही कांग्रेस को यहां बड़ा फायदा हुआ है. पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद के साथ पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं में से कई दिग्गजों ने शुक्रवार (06 जनवरी) को घर वापसी कर ली. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद सहित तमाम नेताओं को जब गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी से निष्कासित कर दिया तो इन्होंने घर वापसी कर ली. अब इन नेताओं पर टिप्पणी करते हुए गुलाम नबी ने कहा कि उन्हें मेरा सम्मान हजम नहीं हुआ.

गुलाम नबी आजाद ने कहा, “जो लोग आज कांग्रेस में शामिल हुए हैं, उनके पास कोई निर्वाचन क्षेत्र नहीं है. इनमें से तीन के निर्वाचन क्षेत्र परिसीमन के बाद चले गए हैं.” आजाद ने सभी नेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “उन्हें मेरा सम्मान हजम नहीं हुआ. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.”

राजौरी कांड पर जताया दुख

गुलाम नबी ने राजौरी में ग्रामीणों पर हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करते हुए इसे पाकिस्तान की हरकत बताया. उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है हिंदू और सिख मारे गए हैं, लेकिन मुसलमान भी बड़ी संख्या में मारे गए हैं. यह पाकिस्तान की नीति रही है. इस तरह की हत्याओं का असर बाहर के कश्मीरियों पर पड़ता है.” उन्होंने कहा, “मुझे दिल्ली में शिकायत मिलती है कि कश्मीर में कुछ घटना हुई है और अब हम डरे हुए हैं. हमें समझना चाहिए कि अगर एक हिंदू मारा जाता है तो यह हमारे लाखों छात्रों के लिए मुसीबत बन जाता है.”

news reels Reels

भारत जोड़ो यात्रा पर ये बात कही

भारत जोड़ो यात्रा पर भी गुलाम नबी आजाद ने टिप्पणी की. पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा सफल होगी, तो उन्होंने कहा, “ये यात्रा करने वाले जानेंगे.” बता दें कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. ये यात्रा अब हरियाणा पहुंच चुकी है. 

ये भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर के पूर्व CM ताराचंद ने 17 नेताओं के साथ फिर थामा कांग्रेस का दामन, पार्टी ने कहा- परिवार के लोग वापस आ रहे हैं

Source link

By jaghit