China Foreign Minister: कोरोना पर दुनिया भर में हो रही किरकिरी के बीच चीन ने अपने विदेश मंत्री को बदल दिया है. शी जिनपिंग सरकार में अब तक विदेश मंत्रालय की कमान संभाल रहे वांग यी की जगह अमेरिका में चीन के राजदूत रहे चिन गैंग को नया विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है. चिन गैंग विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता भी रह चुके हैं. चिन गैंग वर्तमान में अमेरिका में चीनी राजदूत के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं.
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष नीति निकाय राजनीतिक ब्यूरो ने चिन की पदोन्नति को मंजूरी दे दी है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि 56 साल के चिन तत्काल पद संभालेंगे या नहीं. वहीं, 69 साल के वांग को सीपीसी के उच्चाधिकार प्राप्त राजनीतिक ब्यूरो में पदोन्नत किया गया है, जिससे वह देश के शीर्ष राजनयिक बन गए हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी जानकारी
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता और सहायक विदेश मंत्री हुआ चुनयिंग ने ट्वीट किया कि चीन के नए विदेश मंत्री के रूप में नियुक्ति के लिए चिन गैंग को बधाई! उनकी नियुक्ति से चीन की कूटनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत होगी. वांग यी जिनपिंग सरकार में पिछले 10 सालों से विदेश मंत्री रहे. अब जिनपिंग सरकार ने अपनी कैबिनेट में फेरबदल कर दिया है. हालांकि, ये जानकारी अभी सामने नहीं आई है कि वांग यी को उनके पद से क्यों हटाया गया है.
News Reels
राष्ट्रपति जिनपिंग के करीबी माने जाते हैं चिन
नई सात सदस्यीय स्थायी समिति में शी जिनपिंग के बाद ली कियांग दूसरे स्थान पर हैं. चिन पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता थे और बाद में उपमंत्री के पद पर पहुंचे. पिछले 10 सालों से वो शी जिनपिंग के साथ करीबी से जुड़े हुए हैं. इतना ही नहीं वो शी के साथ ज्यादातर विदेशी दौरों पर उनके साथ पाए जाते थे. इससे पहले चिन को सीपीसी की प्रभावशाली केंद्रीय समिति में शामिल किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: Russia-China: पुतिन और जिनपिंग ने वीडियो कॉन्फ्रेंस पर की बात, चीनी राष्ट्रपति को मास्को आने का दिया न्योता