Sarkari Naukri AAI Recruitment 2022 For 596 Junior Executive Posts Apply At Aai.aero Till 21 January 2023

AAI Junior Executive Registration 2022: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में निकली बंपर भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. एएआई की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से जूनियर एग्जीक्यूटिव के कुल 596 पद पर भर्ती की जाएगी. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता ये है – aai.aero.

ये है लास्ट डेट

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकले जूनियर एग्जीक्यूटिव पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 जनवरी 2023 है. इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का गेट परीक्षा पास होना भी जरूरी है. अन्य डिटेल जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

वैकेंसी विवरण

News Reels

एएआई में निकली 596 कनिष्ठ कार्यकारी भर्ती का विवरण इस प्रकार है. कुल 596 वैकेंसी में से 62 पद जूनियर एक्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-सिविल), 28 जूनियर एक्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल), 440 जूनियर एक्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स) और 10 जूनियर एक्जीक्यूटिव (आर्किटेक्चर) के लिए हैं.

क्या है एज लिमिट

इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्र की गिनती 21 जनवरी 2023 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी. अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का साल 2020, 2021 या 2022 की गेट परीक्षा पास करना अनिवार्य है.

कितनी मिलेगी सैलरी

इन पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट को महीने के 40,000 रुपये से लेकर 1,40,000 रुपये तक सैलरी मिल सकती है. जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को 300 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.

नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. अप्लाई करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.  

यह भी पढ़ें: CUET UG 2023 की परीक्षा तारीखें जारी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit