HP Results 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. राज्य की 68 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटें जीतीं और जो रवायत चलती आ रही वो वैसी ही रही. हर 5 साल में सत्ता परिवर्तन की प्रक्रिया जारी है. जिक्र यहां पर उस महिला उम्मीदवार का कर रहे हैं, पूरी विधानसभा में इकलौती महिला उम्मीदवार रही जिसने जीत दर्ज की है. इस चुनाव में अलग-अलग पार्टियों ने कुल मिलाकर 24 महिलाओं को टिकट दिया था.
राज्य में 12 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में महिलाओं का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. 24 महिलाओं में से सिर्फ एक ने जीत हासिल की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषण में महिलाओं के बारे में जिक्र किया. फिलहाल, हिमाचल प्रदेश में जिस महिला उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है, उनका नाम रीना कश्यप है. खास बात ये है कि वो बीजेपी पार्टी से जीती हैं. उन्होंने पच्छाद जोकि एससी सीट थी वहां से जीत हासिल की है.
2017 में 4 महिला उम्मीदवार जीतीं
साल 2017 में 4 महिला उम्मीदवार विधानसभा चुनाव जीतने में सफल रही थीं. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री और कांगड़ा के शाहपुर से चार बार विधायक रहीं सरवीन चौधरी, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और डलहौजी से 6 बार की विधायक आशा कुमारी, इंदौरा से बीजेपी विधायक रीता धीमान, मंडी से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह की बेटी चंपा ठाकुर चुनाव हार गई हैं. आशा कुमारी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल थीं.
News Reels
राज्य में महिलाओं का हाल
राज्य के कुल मतदाताओं में करीब 49 प्रतिशत महिलाएं हैं. साल 1998 के चुनावों के बाद से महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की तुलना में अधिक रहा है और ये सिलसिला पिछले 5 चुनावों से जारी रहा है. इस बार हुए विधानसभा चुनाव में महिलाओं का वोटिंग पर्सेंटेज 76.8 प्रतिशत रहा जबकि पुरुषों की वोटिंग शेयरिंग 72.4 प्रतिशत रही.
ये भी पढ़ें: Himachal Results 2022: कौन बनेगा हिमाचल प्रदेश का अगला सीएम? रेस में कई नाम, आज होगी विधायकों की बैठक | बड़ी बातें