Shafali Verma Will Captain Team India In U-19 Women World Cup

U-19 Women’s World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति ने अंडर-19 महिला विश्व कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया। वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल 14 जनवरी से साउथ अफ्रीका में होगा। साल 2019 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाली शेफाली वर्मा को अंडर-19 महिला विश्व कप के पहले संस्करण के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। भारत के लिए पहले ही 42 मैच खेल चुकीं विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष भी अंडर-19 विश्व कप में शामिल हैं। उनके अलावा न्यूजीलैंड की अंडर-19 वुमेन टीम के खिलाफ भारत की कप्तानी करने वाली श्वेता शेहरावत वर्ल्ड कप में भारत की उपकप्तान होंगी. 

घरेलू सीरीज में खिलाड़ियों को मिला मौका

जब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने पहली बार अंडर-19 महिला विश्व कप की मेजबानी करने का फैसला किया तब से भारतीय टीम प्रबंधन ने कई खिलाड़ियों को मौका दिया। इस दौरान भारत ने कई टूर्नामेंट की मेजबानी की। ऐसे में सौम्या तिवारी और सोनम यादव जैसी क्रिकेटर भी इन्हीं टूर्नामेंट के जरिए उभर कर सामने आईं। ये दोनों खिलाड़ी भारत की अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं. सोनम यादव ने चैलेंजर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। जबकि उपकप्तान सौम्या तिवारी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में चौथी सबसे बड़ी रन स्कोरर थीं। 

शिखा शालोट स्टैंडबाय प्लेयर

News Reels

मजेदार बात यह है कि बीसीसीआई चयन समिति ने शिखा शालोट को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ रखा है। 18 वर्षीय शिखा चैलेंजर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी बल्लेबाज थीं। लेकिन मौजूदा समय में वह फॉर्म में नहीं हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में उन्होंने महज 27 रन बनाए। शायद उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में रखा गया है. 
 
भारत की अंडर-19 महिला विश्व कप टीम

शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता शेहरावत (उपकप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हार्षिता बासू (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीता साधु, फलक नाज, शबनम एमडी.

यह भी पढ़ें:

IPL 2023 Auction: आर अश्विन बोले- ‘बेन स्टोक्स पर एक नहीं 5 टीमें लगाएंगी दांव’, इसे बताया सबसे बड़ा दावेदार

IND vs BAN: क्या संजू सैमसन, ऋषभ पंत और ईशान किशन का कटेगा पत्ता? इसलिए खड़े हुए हैं सवाल

 

 

Source link

By jaghit