Breaking News Live Updates bjp congres aap gujarat elections mcd elections aiims delhi mathura shradha murder case aftab Satyendar Jain

Breaking News Live Updates 3rd December’ 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चल रहा प्रचार आज थम जाएगा. आज प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी से लेकर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस राज्य में आखिरी हुंकार भरते दिखाई देंगे.  बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला आज भव्य जनसभाएं करेंगे. इस दौरान मंत्री पार्टी की उपलब्धियों का जिक्र कर जनता से वोट की अपील करते दिखाई देंगे. इसके अलावा, जाने-माने अभिनेता मनोज जोशी अहमदाबाद के डस्करोई विधानसभा में एक भव्य रोड-शो करेंगे. 

वहीं, आज कांग्रेस एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सुबह साढ़े ग्यारह बजे कांग्रेस ऑफिस में रघु शर्मा, पवन खेड़ा, आलोक शर्मा और जगदीश ठाकोर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा होंगे. 

सुंदर पिचाई को पद्म भूषण

भारत के राजदूत तरणजीत सिंह सिंधू ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को पद्म भूषण से सम्मानित किया. भूषण पुरस्कार मिलने पर सुंदर पिचाई ने अपने ब्लॉग में कहा कि वो पद्म भूषण के लिए भारतीय राजदूत संधू और को धन्यवाद देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, भारत सरकार और भारत के लोगों के बहुत अभारी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि, भारत उनका एक हिस्सा है वो जहां जाते हैं इसे अपने साथ ले जाते हैं. 

चीन से हैक हुआ एम्स का सर्वर?

दिल्ली एम्स सर्वर हैकिंग मामले में के तार दूसरे देश से जुड़े नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी साजिश चीन से हुई है. दिल्ली पुलिस ने फिलहाल इन्फेक्टेड सर्वर को सेंट्रल फॉरेंसिक लैब भेजा हुआ है जिसकी रिपोर्ट जल्द आ सकती है. रिपोर्ट आने के बाद हैकिंग के सोर्स का पर्दाफाश होगा. दरअसल, दिल्ली एम्स के अलग-अलग कुछ सर्वर हैक किए गए थे जिनमें से कुछ को रिकवर कर लिया गया है. सूत्रों से खबर है हांगकांग के जरिये साजिश हो सकती है. 

मथुरा में गरमाया माहौल

उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर में अचानक माहौल गरमा गया है. अखिल भारत हिन्दू महासभा ने मथुरा जनपद में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह परिसर में लड्डू गोपाल का छह दिसंबर को जलाभिषेक करने और हनुमान चालीसा का पाठ करने की अनुमति मांगी है. अखिल भारत हिन्दू महासभा इस परिसर के प्राचीन श्रीकृष्ण मंदिर का गर्भगृह होने का दावा करती है. वहीं, इस बीच मथुरा प्रशासन ने जिले में बिना अनुमति के किसी भी राजनीतिक, सामाजिक या धार्मिक संगठन के पांच या पांच से अधिक लोगों के समूह के एकत्र होकर सभा, धरना और प्रदर्शन आदि करने पर रोक लगा दी है. यह रोक अगले वर्ष 28 जनवरी तक प्रभावी रहेगी.

Source link

By jaghit