63.31 Percent People Voted In The First Phase Of Gujarat Elections Lowest Voting In The Last 10 Years

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ के 19 जिलों और राज्य के दक्षिणी क्षेत्रों की 89 सीटों पर 63.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को अंतिम आंकड़े जारी करते हुए यह जानकारी दी. आंकड़ों के मुताबिक, 2017 के विधानसभा चुनाव में, पहले चरण में इन्हीं 89 निर्वाचन क्षेत्रों में 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था.

पहले चरण के लिए गुरुवार (1 दिसंबर) को मतदान हुआ था और इसके साथ ही 788 उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में बंद हो गई है. निर्वाचन आयोग (Election Commission) के मुताबिक नर्मदा जिले के देडियापाडा में सबसे अधिक 82.71 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद वलसाड जिले के कपराडा में 79.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. कच्छ जिले के गांधीधाम में सबसे कम 47.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पहले चरण में 14 निर्वाचन क्षेत्रों में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया.

कहां हुआ सबसे अधिक मतदान

निर्वाचन आयोग ने बताया कि जिलावार आंकड़ों के मुताबिक आदिवासी बहुल नर्मदा जिले में सबसे अधिक औसत मतदान 78.24 प्रतिशत दर्ज किया गया. वहीं तापी जिले में 76.91 प्रतिशत, नवसारी में औसतन 71.06 प्रतिशत मतदान हुआ. आयोग ने बताया कि बोटाड जिले में सबसे कम 57.58 प्रतिशत, अमेरली में 57.59 प्रतिशत, सूरत में 62.27 प्रतिशत और राजकोट में 60.45 प्रतिशत औसतन मतदान हुआ.

News Reels

मताधिकार का प्रयोग के लिए विशेष अभियान चलाया गया

मतदाताओं को बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CIO) भारती कार्यालय के तरफ से एक विशेष अभियान चलाया गया. पिछले 2017 के चुनाव के दोनों चरणों में कुल मतदान 68.41 प्रतिशत था. इस बार दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को होने वाले चुनाव में कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतगणना आठ दिसंबर को होगी.

2017 चुनाव में किसे मिली थी कितनी सीटें

वर्ष 2017 के चुनाव में, इन 89 सीटों में से, बीजेपी ने 48, कांग्रेस ने 40, जबकि एक सीट पर निर्दलीय (NOTA) उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी. राज्य में 27 साल तक शासन करने वाली बीजेपी लगातार सातवीं बार सत्ता में बने रहने की कोशिश कर रही है. यदि यह सफल होता है, तो यह 2011 तक लगातार सात बार पश्चिम बंगाल चुनाव जीतने वाली वाम मोर्चा सरकार के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. बीजेपी, कांग्रेस और आप के अलावा, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) सहित 36 अन्य राजनीतिक दलों ने भी अलग-अलग सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. 

मतदाताओं ने किया मतदान का बहिष्कार

पहले चरण के चुनाव में तीन गांवों के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया जिनमें जामनगर जिले का धरफा गांव, नर्मदा जिले का समोट और भरुच जिले का केसर गांव शामिल हैं. पहले चरण में तकनीकी खामी की वजह से 89 मतपत्र यूनिट, 82 कंट्रोल यूनिट और 238 वेरीफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) को बदला गया. पहले चरण में कुल 26,269 बैलेट यूनिट, 25,430 कंट्रोल यूनिट और 25,430 वीवीपैट का इस्तेमाल किया गया. 

मतदान के दौरान ईवीएम में खराबी

आयोग ने बताया कि मतदान के दौरान कुल 104 शिकायतें मिली जिनमें छह ईवीएम में खराबी, दो फर्जी मतदान, 30 कानून व्यवस्था, 36 आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और 30 धीमे मतदान, फर्जी मतदान और बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसी शिकायतें थीं.

आयोग ने बताया कि धरफा गांव के मतदाता महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग मतदान बूथ नहीं बनाए जाने से नाराज थे. उन्होंने बताया कि केसर गांव के लोगों ने मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने की वजह से मतदान का बहिष्कार किया. नर्मदा जिले के देडियापाडा के अंतर्गत आने वाले समोट गांव के कुल 1,625 मतदाताओं ने गांव की कृषि भूमि के नियमित करने के मुद्दे पर मतदान का बहिष्कार किया.

ये भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव BJP शासित राज्य में उत्तर गुजरात कैसे बना कांग्रेस का किला

Source link

By jaghit