​NIC Recruitment 2022 NIC Vacancy 2022 NIC Jobs 2022

BEL Jobs 2022: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक संस्थान में बम्पर पद पर भर्ती की जानी है. ये भर्ती अभियान बेल में ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर सहित कई पद पर भर्ती करेगा. इस अभियान के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है. इस अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर है.

बीईएल के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 260 पद पर भर्ती की जाएगी. यह भर्ती मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, सिविल, इलेक्ट्रिकल और अन्य सहित कई विषयों के लिए की जानी है. ये अभियान ट्रेनी इंजीनियर- I के तहत यांत्रिक में 35, इलेक्ट्रॉनिक्स में 112, कंप्यूटर साइंस में 25, सिविल में 04 और इलेक्ट्रिकल में 04 पद भरेगा. वहीं, प्रोजेक्ट इंजीनियर – I के तहत यांत्रिक के 26, इलेक्ट्रॉनिक्स के 38, कंप्यूटर साइंस के 05, सिविल के 03 और इलेक्ट्रिकल 08 पद भरेगा.

जरूरी मापदंड
इन पद के लिए अप्लाई करने के लिए योग्यता अलग-अलग है जिसकी जांच उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए कर सकते हैं. इसके अलावा अभियान के तहत ट्रेनी इंजीनियर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष और प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष निर्धारित की गई है.

कैसे करें आवेदन

News Reels

  • चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाएं
  • स्टेप 2. इसके बाद होमपेज पर बीईएल रिक्रूटमेंट या करियर पर जाएं
  • स्टेप 3. फिर एक नया पेज खुलेगा, उस लाइन पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, “Recruitment For the Post of the Post of Trainee Engineer-I and Project ENIGNEER-I FOR BEL-GHAZIABAD”
  • चरण 4. इसके बाद उम्मीदवार “अभी आवेदन करें” पर क्लिक करें और फॉर्म को पूरा करें
  • चरण 5. अब उम्मीदवार विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • चरण 6. अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
  • चरण 8. फिर भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल लें

यह भी पढ़ें-

​​ISRO Jobs 2022: इंजीनियरिंग ​की पढ़ाई कर चुके हैं पूरी तो फौरन करें ISRO की इस भर्ती के लिए अप्लाई

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit