Exhibition Of Military Vehicles No Parades Ukraine Independence Day Being Celebrated As Fight Back Fears Of Major Russian Attack | Ukraine I-Day: डर के साये में मनाया जा रहा यूक्रेन का स्वतंत्रता दिवस, कीव में तबाह टैंकों की प्रदर्शनी

[ad_1]

Ukraine Independence Day: यूक्रेन (Ukraine) 24 अगस्त 1991 से सोवियत संघ (Soviet Union) से अलग होकर एक स्वतंत्र राष्ट्र बन गया था. आज यूक्रेन का स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) है. हर साल यह दिन धूमधाम से मनाया जाता रहा है लेकिन इस बार जश्न की उमंग की जगह यूक्रेनी लोगों के दिलों में दहशत व्याप्त है. राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskiy) को आशंका है कि आज के दिन रूस (Russia) कुछ बहुत भयानक कर सकता है. आज ही के दिन 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण की शुरुआत की थी. इस लिहाज से भी यह महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आज यूक्रेन में रूसी आक्रमण के छह महीने पूरे हो रहे हैं.

पिछले वर्ष यूक्रेन में आज के दिन शानदार तरीके से मिलिट्री परेड निकाली गई थी और आसमान में युद्धक विमानों से फ्लाई मार्च पास्ट किया गया था लेकिन इस बार कोई परेड नहीं है, इसकी जगह राजधानी कीव में रूसी हमलों से तबाह हुए सैन्य साजो सामान की खुली प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें भारी-भरकम टैंक शामिल हैं. इस बार यूक्रेन रूस के खिलाफ ‘फाइट बैक’ थीम पर स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.

रूस के पास बड़े हमले की ये दो वजहें

रूस के पास यूक्रेन पर बड़ा हमला करने की दो वजहें. पहली कि छह महीने में उसे युद्ध से मनचाहा परिणाम नहीं मिला है, दूसरी- पुतिन के करीबी अलेक्जेंडर दुगिन की बेटी दारया दुगिन की कार धमाके में हत्या की गई है. दारया की हत्या के पीछे आरोप यूक्रेन पर लग रहा है, हालांकि, यूक्रेन ने साफ कर दिया है कि उसका दारया की हत्या में कोई हाथ नहीं है लेकिन रूसी राष्ट्रपति अपने करीबी की बेटी की इस तरह से मौत को लेकर बेहद गुस्से में हैं और इस वारदात ने उन्हें यूक्रेन पर सख्त कार्रवाई के एक वजह उपलब्ध करा दी है.

क्या कहा जेलेंस्की ने

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मॉस्को में देर रात सुरक्षा परिषद की बैठक चली. माना जा रहा है कि इसमें यूक्रेन पर हमले को लेकर फैसला हुआ होगा. इस हफ्ते के वीकेंड में ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ने आशंका जता दी थी कि स्वतंत्रता दिवस जितना अहम उनके लिए हैं, उतना ही रूस के लिए और वह कुछ बहुत निर्दयी हमला कर सकता है.

वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा,”कल हम सबके लिए एक खास दिन है, दुर्भाग्यवश यह हमारे दुश्मन के लिए भी अहम है. हमें इस बात से अवगत होना चाहिए कि कल घृणित रूसी उकसावे और क्रूर हमले संभव हैं.”

अमेरिका ने अपने लोगों को जारी की एडवाइजरी

अमेरिका ने खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए यूक्रेन में रह रहे अपने नागरिकों से तुरंत देश छोड़ने के लिए एडवाइजरी जारी की थी. अमेरिका ने यूक्रेन स्थित सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट जैपोरिजिया पर रूसी कब्जे को लेकर भी चिंता जताई है और उसे सैन्य पैहरे से मुक्त करने के लिए अपील की है. मानवाधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त की ओर से एक समाचार विज्ञप्ति कहा गया है कि युद्ध शुरू होने के बाद से 5,587 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 7,890 लोग घायल हुए हैं. मुख्य रूप से रॉकेट, तोप और मिसाइल हमलों से यह क्षति पहुंची है.

यह भी पढ़ें

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ एक और FIR दर्ज, क्या होंगे गिरफ्तार?

Finland PM: दुनिया भर की महिलाएं आईं पीएम सना मारिन के समर्थन में, सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो किए शेयर

[ad_2]

Source link

By jaghit