ITBP Constable Recruitment 2022 For 287 Posts ITBP Jobs ITBP Vacancies

ITBP Constable Registration Begins Today: इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) ने कुछ समय पहले कांस्टेबल के पद पर भर्तियों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया था. इन रिक्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस आज यानी 23 नवंबर 2022 दिन बुधवार से शुरू हो गया है. वे कैंडिडेट्स जो इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता रखते हों, वे आज से इनक लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये भी जान लें कि इनके लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं, इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – recuitment.itbpolice.nic.in

क्या है लास्ट डेट

आईटीबीपी कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पद के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 22 दिसंबर 2022 है. इन भर्तियों के लिए महिला और पुरुष दोनों तरह के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इनका डिटेल नीचे देख सकते हैं.

वैकेंसी विवरण

News Reels

कुल पद – 287

कांस्टेबल टेलर – 18 पद

कांस्टेबल गार्डनर – 16 पद

कांस्टेबल कॉबलर – 31 पद

कांस्टेबल सफाई कर्मचारी – 78 पद

कांस्टेबल वॉशरमैन – 89 पद

कांस्टेबल बार्बर – 55 पद

क्या है शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

कांस्टेबल टेलर, गार्डनर और कॉबलर पद के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो. साथ ही जिनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा भी हो. कांस्टेबल सफाई कर्मचारी, वॉशरमैन और बार्बर पद के लिए केवल दसवीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.

कांस्टेबल, टेलर, गार्डनर और कॉबलर पद के लिए आयु सीमा 18 से 23 साल तय की गई है. वहीं कांस्टेबल, सफाई कर्मचारी और बार्बर पद के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल रखी गई है.

देना होगा इतना आवेदन शुल्क

आईटीबीपी की इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एससटी, फीमेल और एक्स सर्विसमैन को आवेदन शुल्क नहीं देना है.

सैलरी कितनी है

इन पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को लेवल थ्री के अनुसार सैलरी मिलेगी. ये महीने 7वीं सीपीसी के मुताबिक महीने के 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक हो सकती है. किसी भी विषय में डिटेल्ड जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: SSC JE पेपर वन की आंसर-की जारी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit