Army Ordnance Corps Recruitment 2022: रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले आर्मी ऑर्डिनेंस डिपो और यूनिट्स में नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां मटेरियल असिस्टेंट के 419 पद पर भर्ती निकली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर अप्लाई करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. ये भी जान लें कि इन पद पर भर्ती का कार्यक्रम चालू है इसलिए अगर आप भी इंट्रेस्टेड हों तो देर किए बिना अप्लाई कर दें.
ऑनलाइन होंगे आवेदन
मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के अंतर्गत आने वाले आर्मी ऑर्डिनेंस डिपो के मटेरियल असिस्टेंट पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को एओसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – aocrecruitment.gov.in
क्या है आवेदन के लिए योग्यता
News Reels
मटेरियल असिस्टेंट पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स का संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों के पास बीटेक की डिग्री है, वे भी अप्लाई कर सकते हैं. इन वैकेंसी के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 18 से 27 साल तय की गई है.
कितनी मिलेगी सैलरी, कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर चयन होने पर कैंडिडेट्स को पे मैट्रिक्स लेवल 5 के हिसाब से हर महीने सैलरी मिलेगी. जहां तक सेलेक्शन की बात है तो चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट और मेडिकल फिटनेस के आधार पर किया जाएगा. यानी सेलेक्शन के लिए कई चरणों की परीक्षा पास करनी होगी.
अन्य जरूरी जानकारी
आवेदन करने की लास्ट डेट रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिन के अंदर तय की गई है. केवल वही ऑनलाइन एप्लीकेशन स्वीकार किए जाएंगे जो विभिन्न ओटीपी आधारित ऑथेंटिकेशन प्रोसेस पूरा करेंगे. ये ऑथेंटिकेशन मोबाइल और ईमेल आईडी के द्वारा किया जाएगा. अन्य किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में निकली जेल वार्डर के पद पर बंपर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI