Number Of Patients Under Treatment For Kovid 19 In India Decreased

Covid19 In India: भारत में कोविड-19 के 842 नए मामले आने के साथ ही देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4करोड़ 46 लाख 64हजार 810 हो गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 12,752 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शुक्रवार सुबह आठ बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमण से छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,520 हो गई है. इनमें से मौत के पांच मामले केरल द्वारा संक्रमण से मौत के आंकड़ों का दोबारा मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में जोड़े गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत राजस्थान में हुई .

आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.78 प्रतिशत हो गई है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 435 की कमी दर्ज की गई है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,21,538 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 219.77 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

भारत में तेजी से बढ़ रहे थे कोरोना मरीज

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

News Reels

चार करोड़ के पार हो गए थे मरीज

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

ये भी पढ़ें : Delhi MCD Election 2022: MCD चुनाव के लिए AAP ने जारी की 10 गारंटियां, अरविंद केजरीवाल बोले- हम पूरे करेंगे ये वादे

Source link

By jaghit