Amit Shah Exclusive: गुजरात में चुनाव (Gujarat Assembly Election) की तारीखों का एलान हो चुका है. राज्य में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे और 8 दिसंबर को नजीते घोषित किए जाएंगे. इस चुनावी माहौल के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर तंज कसा.
गुजरात में ढाई दशक से सत्ता पर काबिज बीजेपी को कांग्रेस से तो चुनौती मिल ही रही है. साथ ही इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरी ताकत झोंके हुए है. गुजरात में आप के चुनाव लड़ने को लेकर अमित शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी तो पिछली बार भी मैदान में थी. मैं नहीं मानता कि गुजरात में कभी भी तीसरे पक्ष का स्थान रहा है. मेरी समझ के मुताबिक और मेरे राजनीति में आने के बाद से मैंने तो ऐसा होते देखा नहीं है.
“मिठाई बांटने की तो उनकी प्रकृति है”
अरविंद केजरीवाल गुजरात में मुफ्त शिक्षा, इलाज जैसे कई वादे कर चुके हैं. इस पर अमित शाह ने कहा कि मिठाई बांटने की तो उनकी प्रकृति है. उन्होंने नारा दिया कि हम फ्री शिक्षण देंगे. उनको पता ही नहीं है कि गुजरात में 1960 से शिक्षा फ्री है. जिन लोगों को गुजरात के बारे में पता ही नहीं है, उनके लिए क्या कहूं अब. उन्होंने कहा कि गुजरात में कई बड़े-बड़े नेता अब तक अपनी अलग पार्टी बना चुके हैं, लेकिन कोई भी नहीं टिक पाया.
News Reels
“बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी स्पर्धा”
अमित शाह ने कहा कि तीसरी पार्टी के लिए गुजरात में जगह ही नहीं है. गुजरात के अंदर सीधी स्पर्धा दो पार्टियों के बीच में है. राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी स्पर्धा रहती है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी गुजरात में भूपेंद्रभाई पटेल के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है, और वे ही सीएम होंगे.
“प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी करेगी वापसी”
कई लोगों के टिकट कटने पर अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि कई बार पार्टी एक्सपेरिमेंट भी करती है और उसके हिसाब से निर्णय लेती है. पहले भी गुजरात में ऐसा हो चुका है. ये पार्टी का निर्णय है और इसका किसी ने भी विरोध नहीं किया. सभी ने पार्टी के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि गुजरात (Gujarat) में जिस तरह का राजनीतिक माहौल है, उसको देखते हुए कह सकते हैं कि बीजेपी (BJP) अपने ही सारे रिकॉर्ड तोड़कर प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर से सत्ता में आएगी.
ये भी पढ़ें-
ABP C-Voter Opinion Poll: गुजरात में कौन किस पर भारी, क्या आप देगी टक्कर? ओपिनियन पोल में खुलासा