Jammu Kashmir Indian Army Foils Major Infiltration Bid In Poonch, 3 Terrorists Killed ANN

Jammu And Kashmir: भारतीय सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तान की एक बड़ी घुसपैठ की साजिश को नाकाम कर दिया. 3 नवंबर को ऑपरेशन के दौरान पुंछ सेक्टर में सेना ने तीन घुसपैठियों को मार गिराया है. मारे गए घुसपैठियों में से एक का शव तो भारतीय सेना ने बरामद कर लिया. हालांकि बाकी दो शवों को घुसपैठ में शामिल आतंकी वापस पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) ले गए. यहां स्थानीय लोगों की सहायता से इन शवों को रिहायशी इलाकों में ले जाया गया, जिसके सबूत पहली बार भारतीय सेना के हाथ लगे हैं.

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि गुरुवार सुबह 10 बजे, भारतीय सेना के सतर्क सैनिकों ने पुंछ सेक्टर (जम्मू-कश्मीर) में नियंत्रण रेखा के साथ कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध हरकत देखी, जिसमें वे नियंत्रण रेखा के पार भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे.

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘सतर्क सैनिकों ने घुसपैठियों को चुनौती दी और आतंकवादियों ने सैनिकों पर गोलीबारी की. जबावी फायरिंग में जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. गोलाबारी में 2 एके-47 राइफल, एक पिस्तौल और अन्य युद्ध जैसे समानों के साथ एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया है.’ 

जम्मू कश्मीर में इस साल मारे गए 176 आतंकी
जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए भारतीय सेना लगातार अभियान चला रही है. रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अक्टूबर तक सुरक्षाबलों ने 176 आतंकियों को मार गिराया है. हालांकि घाटी में टारगेट किलिंग और विदेशी आतंकियों की बढ़ी तादाद अभी भी सुरक्षा बलों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बलों को आतंकियों पर लगाम लगाने में काफी हद तक सफलता मिल रही है. जम्मू-कश्मीर में इस साल सुरक्षा बलों के साथ हुए एनकाउंटर में 176 आतंकी मारे गए हैं. इनमें 50 विदेशी और 126 लोकल आतंकी शामिल हैं.

News Reels

ये भी पढ़ें-
मुलायम सिंह यादव के निधन से सपा अध्यक्ष अखिलेश के लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं 3 फैक्टर

केजरीवाल ने दिल्ली में प्राइमरी स्‍कूल बंद करने का ऐलान, हरियाणा सरकार आज लेगी फैसला

Source link

By jaghit