PM Modi Punjab Visit Amid Himachal Pradesh Assembly Election Know Full Program

PM Modi Punjab Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर को अमृतसर के ब्यास में राधा स्वामी सत्संग का दौरा कर सकते हैं. बीजेपी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को कहा गया है कि प्रधानमंत्री के समुदाय प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मिलने की उम्मीद है. राधा स्वामी सत्संग को डेरा बाबा जयमल सिंह के नाम से भी जाना जाता है और यह अमृतसर शहर से करीब 45 किमी दूर ब्यास शहर में स्थित है. इसके देश भर में, खासकर पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में काफी संख्या में अनुयायी हैं.

प्रधानमंत्री मोदी उसी दिन हिमाचल प्रदेश में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए वोटिंग 12 नवंबर को होगी और मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. मौजूदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है. इस सीट पर उनको कांग्रेस के चेतराम ठाकुर और आप की गीता नंद ठाकुर से टक्कर मिलेगी.

हिमाचाल में फिलहाल सत्ता में है बीजेपी

सभी राजनीतिक पार्टियां राज्य में सरकार बनाने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं. चुनावी मुकाबले में आमने-सामने आने वाले प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) हैं. राज्य में बीजेपी सत्ता में है और पार्टी ने  2017 में  हिमाचल विधानसभा में 43 सीटें जीती थीं.

ताज़ा वीडियो

12 नवंबर को अवकाश घोषित

चुनाव के लिए 12 नवंबर को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों, शैक्षणिक संस्थानों और औद्योगिक परिसरों में कार्यरत कर्मचारियों को सार्वजनिक अवकाश रहेगा, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. वहीं, दैनिक भोगी कर्मचारियों के लिए यह सवैतनिक अवकाश होगा. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी वालों को मिले पक्के मकान, PM मोदी की मौजूदगी में 500 लोगों को सौंपी गई चाबी

Source link

By jaghit