​Sarkari Naukri 2022 Apply For More Than 1500 Posts Last Date Today

TSPSC Jobs 2022: अगर आपने इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है, तो ये खबर आपके लिए है. तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने कई इंजीनियरिंग सेवाओं में सहायक कार्यकारी अभियंता के पद पर वैकेंसी निकाली थी. जिनके लिए आवेदन करने का उम्मीदवारों के पास आज आखिरी मौका है. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.

वैकेंसी डिटेल्स

  • कुल: 1540 पद
  • आई एंड सीएडी विभाग में एईई: 704 पद
  • पीआर एंड आरडी विभाग में एईई (सिविल), (मिशन भगीरथ): 302 पद
  • पीआर एंड आरडी विभाग में एईई (सिविल): 211 पद
  • एमए और यूडी-पीएच में एईई (सिविल): 147 पद
  • टीआर एंड बी में एईई (सिविल): 145 पद
  • एईई (सिविल) T.W. डी पीटी: 15 पद
  • एईई (इलेक्ट्रिकल)) टीआर एंड बी में: 13 पद
  • आई एंड सीएडी (जीडब्ल्यूडी) में एईई (मैकेनिकल): 3 पद

योग्यता
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सम्बंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग किए हुए होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए.

आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 44 साल के मध्य होनी चाहिए.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा, वहीं, उम्मीदवारों को 120 रुपये का परीक्षा शुल्क भी जमा करना होगा.

ऐसे करें अप्लाई

  • स्टेप 1: उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाएं
  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार सहायक कार्यकारी अभियंता रिक्तियों के पदों के लिए लिंक पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें
  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें
  • स्टेप 5: इसके बाद अभ्यर्थी दस्तावेज अपलोड करें
  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट निकाल लें

यह भी पढ़ें-

एग्जाम में इससे बड़ी चीटिंग का प्लान नहीं देखा होगा, कुछ नहीं मिला तो पेन पर ही नोट्स बना दिए

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit