Kolkata New Police Commissioner IPS Manoj Verma To Replace Vineet Goyal मनोज कुमार वर्मा बने कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर, ममता सरकार की मजबूरी या मास्टरस्ट्रोक? क्यों लिया फैसला

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप मर्डर मामले में न्याय की मांग कर रहे डॉक्टरों के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार (16 सितंबर) को बैठक की. बैठक के एक दिन बाद ही मंगलवार (17 सितंबर) को मनोज कुमार वर्मा को कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. मनोज कुमार वर्मा, विनीत गोयल की जगह लेंगे. बता दें कि कोलकाता रेप मामले पर कोलकाता पुलिस आयुक्त को हटाए जाने की मांग जोर पकड़ रही थी और ममता सरकार लगातार बैकफुट पर जा रही थी. 

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मनोज कुमार वर्मा को विनीत गोयल की जगह कोलकाता का नया पुलिस आयुक्त बनाने की अधिसूचना जारी की गई है. अहम ये है कि आरजी कर अस्पताल में एक चिकित्सक से दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले से निपटने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे गोयल को हटाने की घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार रात को प्रदर्शनकारी चिकित्सकों के साथ बैठक के बाद की थी.

किसे कहां किया गया शिफ्ट?

बंगाल सरकार के अधिकारियों की शिफ्टिंग से संबंधित नोटिफिकेशन के मुताबिक, 1994 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी विनीत गोयल को पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) बनाया गया. मनोज कुमार  वर्मा 1998 बैच के अधिकारी हैं और वो इससे पहले वह एडीजी और आईजी (कानून व्यवस्था) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब एडीजी और आईजी (कानून व्यवस्था) की जिम्मेदारी 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी जावेद शमीम को सौंपी गई है.

कई अधिकारियों को सौंपी नई जिम्मेदारी

आईपीएस अधिकारी ज्ञानवंत सिंह जो पहले निदेशक, आर्थिक अपराध निदेशालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उन्हें एडीजी और आईजीपी , आईबी (पश्चिम बंगाल) की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईपीएस अधिकारी त्रिपुरारी अथर्व जो पहले एडीजी, आईजीपी, एसटीएफ (पश्चिम बंगाल) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उन्हें अब निदेशक, आर्थिक अपराध निदेशालय की कमान सौंपी गई है. 

आईपीएस अधिकारी अभिषेक गुप्ता जो डीसी, साउथ डिविज, कोलकाता के पद पर तैनात थे, उन्हें अब सीओ, ईएफआर सेकेंड बटालियन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं दीपक सरकार जो डीसी, ईस्ट, सिलिगुड़ी पीसी के पद पर तैनात थे, उन्हें अब डीसी, नॉर्थ डिविजन, कोलकाता का पदभार सौंपा गया है. 

ये भी पढ़ें: कब आएगा वन नेशन वन इलेक्शन का बिल? गृहमंत्री अमित शाह ने बता दी तारीख

Source link

By jaghit