India Started Investigating Four Cough Syrups After WHO Alert On 66 Child Deaths In Gambia

Indian Cough Syrup: गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत (Gambia Children Deaths) मामले से चार भारतीय कफ सिरप (Indian Cough Syrup) को जोड़ते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अलर्ट के बाद अब भारत ने भी इसे लेकर जांच शुरू कर दी है. सूत्रों ने बताया कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (CDSCO) ने तुरंत मामले को हरियाणा रेगुलेटरी अथॉरिटी के सामने उठाया और इसपर जांच शुरू कर दी है. कफ सिरप को हरियाणा के सोनीपत में मेसर्स मेडेन फार्मास्युटिकल लिमिटेड ने बनाया है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने 29 सितंबर को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (CDSCO) को कफ सिरप के बारे में अलर्ट किया था. सूत्रों ने कहा कि कफ सिरप का निर्माण हरियाणा के सोनीपत में मेसर्स मेडेन फार्मास्युटिकल लिमिटेड ने किया है. इस मामले पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ऐसा लगता है कि फर्म ने इन उत्पादों को केवल गाम्बिया को भेजा था. कंपनी ने अभी तक आरोपों का जवाब नहीं दिया है. 

WHO ने नहीं बताया मौत का कारण

इस मामले में डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि हो सकता है कि सिरप पश्चिम अफ्रीकी देश के बाहर वितरित किए गए हों, जिससे एक वैश्विक जोखिम की भी संभावना है. हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने भी अभी तक कफ सिरप से मौत को जोड़े जाने के कारणों के बारे में नहीं बताया है. 

इन चार कफ सिरप को लेकर अलर्ट 
 
WHO के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस ने बीते दिन (5 अक्टूबर) बताया कि यह चार भारतीय कफ सिरप गुर्दे को नुकसान और गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत मामले से जुड़ी है. डब्ल्यूएचओ के अलर्ट के अनुसार इसमें चार उत्पाद प्रोमेथाज़िन ओरल सॉल्यूशन, कोफ़ेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मकॉफ़ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप हैं. 

ये भी पढ़ें: 

WHO ने 4 भारतीय कफ सिरप को गाम्बिया में 66 बच्‍चों की मौत से जोड़ जारी किया अलर्ट, मृत्‍यु से कैसे है सीधा संबंध? नहीं बताया कारण

WHO: भारत की कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के खिलाफ डब्ल्यूएचओ ने जारी किया अलर्ट, 66 बच्चों की मौत से जोड़ा

Source link

By jaghit