Heavy Rainfall Alert In Saudi UAE countries issues weather warnings braces for heavy rainfall

Weather Update For Saudi Arabia: संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सऊदी अरब, बहरीन और ओमान में 15 और 16 अप्रैल को हुई भारी बारिश के बाद कई क्षेत्रों में बाढ़ के हालात हैं. रेगिस्तान के बीच बसे दुबई शहर का एयरपोर्ट भी ठप हो गया है जहां  6.26 इंच से ज्यादा बारिश हुई है. मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट ‘द वेदरमैन डॉट कॉम’ के मुताबिक यहां इतनी बारिश दो सालों में होती है.

फिलहाल यहां के दर्जनों शहर बारिश की चपेट में हैं. इस बीच एक बार फिर देश के मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक सऊदी में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है और इस संबंध में नागरिकों को चेतावनी और सुरक्षा गाइडलाइन जारी करने का सलाह दिया गया है.

सऊदी के इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश

अलअरबिया न्यूज की एक रिपोर्ट की मानें तो यह संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार (23 अप्रैल) तक भारी बारिश हो सकती है. जेनरल डिरेक्टोरेट एंड मेटियोरोलिजकल अथॉरिटी ने अलर्ट जारी कर कई शहरों में भारी बारिश के दौरान जान माल के नुकसान की आशंका जाहिर की है. खासतौर पर प्रशासन को इसे लेकर सतर्क किया गया है. 

न्यूज वेबसाइट ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि सऊदी के अलग अलग इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. तैफ, मैसान, अधम, रिन्याह, और अल-मुवाह जैसे इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. रियाध, वादी-अल-दावासिर और अल सुलायिल, में मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तरी और पश्चिमी बॉर्डर पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान तेज हवाएं और धूल भरी आंधी भी चल सकती है जिससे भारी नुकसान की आशंका है. 

क्लाउड सीडिंग की वजह से हुई थी बारिश

दरअसल अरब देशों में भारी बारिश के बाद एसोसिएट प्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि दुबई प्रशासन ने क्लाउड सीडिंग के जरिए बारिश कराने के लिए एक विमान उड़ाया था. इसके कुछ देर बाद ही खाड़ी देशों को भारी बारिश और बाढ़ का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें:Defense budget Updates : हथियार खरीदने में नंबर-1 मुल्क बना अमेरिका, जानें चीन पाकिस्तान-भारत की क्या है स्थिति

Source link

By jaghit