crew aadujeevitham the goat life family star box office collection india

Box Office Collection: थिएटर्स में इन दिनों कई हिंदी और साउथ फिल्में अपना जलवा दिखा रही हैं. ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से लेकर ‘क्रू’, ‘द गोट लाइफ’ और ‘फैमिली स्टार’ तक जैसी फिल्में इन दिनों पर्दे पर है और सभी फिल्मों को दर्शकों को भरपूर रिस्पॉन्स मिल रहा है. कुछ फिल्में हर रोज करोड़ों कमा रही हैं तो कुछ फिल्मों की कमाई लाखों में सिमट गई है.

कृति सेनन, करीना कपूर खान और तब्बू की फिल्म ‘क्रू’ 29 मार्च को थिएट्रस में रिलीज हुई थी और इसने अच्छी कमाई की. हालांकि पिछले दो दिनों से ‘क्रू’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कमी नजर आ रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जहां ‘क्रू’ ने तीसरे सोमवार 43 लाख की कमाई की थी तो वहां अब तीसरे मंगलवार (19वें दिन) भी फिल्म 43 लाख ही कमा पाई है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 70.26 करोड़ रुपए हो गया है.


20 दिन बाद भी जारी द गोट लाइफ का दमदार कलेक्शन
‘आडु जीवितम: द गोट लाइफ’ को दर्शक शुरू से सराह रहे हैं. ब्लेसी के डायरेक्शन में बनी और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर ये फिल्म 28 मार्च को सिनेमाघरों में आई और 20 दिन बाद भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ‘आडु जीवितम: द गोट लाइफ’ ने तीसरे मंगलवार को भी 1.10 करोड़ का कारोबार किया है और अब तक कुल 76.75 करोड़ नोट बटोर चुकी है.

धीमी पड़ी ‘फैमिली स्टार’
विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘फैमिली स्टार’ ने 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म ने पहले हफ्ते अच्छा कलेक्शन किया लेकिन दूसरे हफ्ते इसकी कमाई लाखों में सिमटने लगी है. 12वें दिन भी फिल्म महज 24 लाख का ही बिजनेस कर सकी. हालांकि इस कलेक्शन के साथ ‘फैमिली स्टार’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली.

ये भी पढ़ें: BMCM Box Office Collection Day 6:‘बड़े मियां छोटे मियां’ की हालत बेहद खराब, 6 दिन में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म , जानें- कलेक्शन

Source link

By jaghit