Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma tests Coronavirus Positive BJP workers performed Havan in BJP office ann

Bhajan Lal Sharma COVID-19 Positive: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए आज शुक्रवार (8 मार्च) को भरतपुर बीजेपी कार्यालय पर हवन किया गया. हवन जिला अध्यक्ष मनोज भारद्वाज के नेतृत्व में जिले की बीजेपी की नई कार्यकारिणी के सदस्यों की तरफ से महाशिवरात्रि के अवसर पर वैदिक पद्धति से हवन किया गया.

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद ही कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि स्वास्थ्य समस्या के चलते स्वास्थ्य परीक्षण कराने पर मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं. डॉक्टर के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं.

 

भरतपुर बीजेपी ऑफिस पर हवन किया गया 

 

आज 8 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर हवन के माध्यम से भगवान से प्रार्थना की गई कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले और पदेश अमन चैन और खुशहाली हो. प्रदेश उन्नति की और अग्रसर हो. बीजेपी के जिला अध्यक्ष मनोज भारद्वाज ने कहा कि आज जिले की नई कार्यकारिणी के सदस्यों की तरफ से मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन का आयोजन किया गया है.

 

जिला अध्यक्ष मनोज भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सी.पी.जोशी की तरफ से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिससे लोकसभा के चुनाव में गति मिलेगी. सभी बीजेपी कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ लोकसभा चुनाव में जुट जायेंगे और प्रधानमंत्री मोदी का जो आकंड़ा है, इसबार 400 पार के लिए पूर्ण निष्ठां के साथ जनता के विषयों पर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. 

 

हवन के दौरान ये बीजेपी कार्यकर्ता रहे मौजूद 

 

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बीजेपी भरतपुर के जिला कार्यालय पर हवन के अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्रवण बागड़ी , पूर्व प्रदेश मंत्री गिरधारी तिवारी, जिल अध्यक्ष मनोज भारद्वाज ,जिला उपाध्यक्ष राजू कटारा, श्याम सुन्दर गौड़, मोहन रारह, धीरेन्द्र गुड़वार, रज्जन सिंह, जगदीश अजान, ब्रजेश अग्रवाल, गोविन्द चौधरी, रूपेंद्र जघीना, कुशलपाल सिंह राजावत, साधु सिंह ,महावीर डागुर, मनोज खण्डेलवाल, बबिता सैनी, दुर्गेश बुटोलिया, दिनेश भातरा, उत्तम सिंह, अशोक सिंघल सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. 

 

Source link

By jaghit