Shehbaz Sharif Pakistan New PM: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सीनियर नेता शहबाज शरीफ पाकिस्तान के दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. पड़ोसी मुल्क में वह गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे. उनके पीएम बनने के बाद पाकिस्तान में जहां एक तरफ खुशी का माहौल देखने को मिला. वहीं, कुछ लोग उनका लगातार विरोध करते दिखे. इस बीच, सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी उन्हें लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. भारत के लोगों ने भी माइक्रो ब्लॉगिंग मंच एक्स पर इस दौरान अपनी राय जाहिर की और इस दौरान कुछ मजेदार कमेंट्स और मीम्स देखने को मिले.
एक्स (पूर्व में टि्वटर) पर @iSumitjoshi नाम के यूजर ने शहबाज शरीफ के चुने जाने पर लिखा, ”बधाई हो पाकिस्तान को, चीन की सरकार पैदा हुई है.”
Badhai ko pakistan ko
China ki sarkar paida hui hai
😍😍😍😍😍😍
— Sumit Joshi (@iSumitjoshi) March 3, 2024
@AmeetKush नाम के यूजर ने लिखा, ”कांग्रेचुलेशन भिखारियों…यही सेलेक्ट करना था.”
Congratulations Bhikhariyo 😹 Yahi Select Karna Tha 😂
— Ameet Kush (@AmeetKush) March 3, 2024
@indiancrusher ने लिखा है, ”पाकिस्तान जोकर राष्ट्र है.”
Pakistan is a 🤡 nation.
— Anshuman Singh (@indiancrusher) March 3, 2024
@a1mudgerikar नाम के शख्स ने लिखा है, “यह तो पुराना ही है, इसको नया पीएम क्यों बोलें?”
ये तो पुराना ही है इसको नया पीएम क्यों बोले ?
— 1OF5 AM (@a1mudgerikar) March 3, 2024
@EagleLeoBullTrd के हैंडल से कहा गया, “खोदा पहाड़ निकला फिर वही चूजा.”
Khod pahad nikla phir wahi chuja
— Rashtra_sarvopari (@EagleLeoBullTrd) March 3, 2024
@hakam_jangid नाम के शख्स ने कमेंट किया, ”यह तो पहले था फिर इलेक्शन क्यों करवाए पब्लिक को बेवकूफ बनाने के लिए.”
Yh to pahle tha fir election kyo karaye public ko bevkuf bnane ke liye.
— Hakam Jangid 🇮🇳 (@hakam_jangid) March 3, 2024
@SpTweeted ने लिखा, ”लोल… इलेक्शन इमरान खान ने जीता और पीएम ये…”
Lol 😂🤣😹 Election imran khan ne jeeta aur PM ye..
— ᴸⁱᵛᵉ ᴸᵒᵛᵉ ᴸᵃᵘᵍʰ 🆇 (@SpTweeted) March 3, 2024
@_AskRO ने लिखा है, ”मोए मोए.”
MOYE MOYE 😅😅
— Mr_X 🕵🏻♂️ (@_AskRO) March 3, 2024
@luffyspeaking ने लिखा, “अभी चुनाव नहीं खत्म हुआ था क्या?”
अभी चुनाव नहीं खत्म हुआ था क्या?
— Luffy (@luffyspeaking) March 3, 2024
पीएम बनने के बाद काफी खुश नजर आए शहबाज शरीफ
दूसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद शहबाज शरीफ काफी खुश नजर आए. इस पल का एक वीडियो पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से साझा किया. वीडियो में उन्हें खुशी में बड़े भाई नवाज शरीफ को गले लगाते हुए देखा गया.