Japan: दुनिया भर में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच जापान के सामने नई महामारी की चुनौती खड़ी हो गई है. यहां इंफ्लुएंजा के मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ती जा रही है. जापान ने कहा कि देश में इन्फ्लूएंजा रोगियों की औसत संख्या 10 साल में सबसे तेज गति से उच्च स्तर पर पहुंची है.
जापान टाइम्स ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों के हवाले से बताया कि हाल के वर्षों में कोरोनो वायरस महामारी के खिलाफ लागू किए गए संक्रमण-रोधी उपायों के बीच इन्फ्लूएंजा का वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है, जिससे मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जापान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जापान में लगभग 5,000 चिकित्सा सुविधाओं में फ्लू के लगभग 166,690 मरीज सामने आए हैं.
कोरोना के भी मामले बढ़ रहे
जापान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने आगे कहा कि देश में लगातार तीसरे हफ्ते भी कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं. इसका मतलब यह है कि देश में साल के अंत और नए साल के जश्न के दौरान वायरस और अधिक फैल सकता है. उधर, सिंगापुर में कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों ने दुनिया की चिंताएं बढ़ा दी हैं.
विशेषज्ञों ने जताई चिंता
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम में इन्फ्लूएंजा के मरीजों का बढ़ना चिंताजनक है. विशेषज्ञों के अनुसार, इन्फ्लूएंजा का प्रकोप आम तौर पर सर्दियों और वसंत के अंत में होता है, लेकिन इस साल अगस्त से ही मामलों में असामान्य वृद्धि देखी गई.
कावासाकी सिटी इंस्टीट्यूट फॉर पब्लिक हेल्थ के प्रमुख नोबुहिको ओकाबे ने कहा, “संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण, मास्क पहनना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना जरूरी है.”
इंफ्लुएंजा क्या है?
इन्फ्लूएंजा वायरस की शुरुआत में मरीज को खांसी, जुकाम के साथ हल्का बुखार आता है. इसका वायरस नाक, आंख और मुंह से शरीर में पहुंचकर व्यक्ति को संक्रमित कर देता है.
ये भी पढ़ें: अरब सागर में माल्टा का समुद्री जहाज हुआ हाइजैक, भारतीय नौसेना मदद के लिए आगे आई