IND Vs PAK U19 Asia Cup Match Highlights Scorecard Pakistan Beat India Mohammad Zeeshan Azan Awais

IND vs PAK In U-19 Asia Cup: दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. भारत की यह युवा टीम पाकिस्तान से 8 विकेट से हारी है. यहां भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 259 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम ने महज दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. यहां पाकिस्तान के लिए मोहम्मद जीशान ने धारदार गेंदबाजी की और अज़ान अवैस ने लाजवाब शतक जड़ा.

ग्रुप-ए के इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान साद बेग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय सलामी जोड़ी ने धीमी और सधी हुई शुरुआत दी. 9वें ओवर में 39 के कुल योग पर भारतीय टीम को पहला झटका लगा. अर्शिन कुलकर्णी (24) अमीर हसन ने पवेलियन भेज दिया. इसके ठीक बाद रूद्र पटेल (1) भी चलते बने. उन्हें मोहम्मद जीशान ने आउट किया.

यहां से आदर्श सिंह और कप्तान उदय शरण ने तीसरे विकेट के लिए 120 गेंद पर 93 रन की साझेदारी की. भारतीय टीम यहां अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी. लेकिन आदर्श सिंह (62) के पवेलियन लौटते ही बैक टू बैक विकेट गिरने लगे. मुशीर खान (2), अरवेली अवनीश (11) सस्ते में आउट हुए.

भारत के तीन बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक
इसके बाद कप्तान उदय शरण ने सचिन धास के साथ मिलकर 48 रन जोड़ते हुए टीम को 200 पार पहुंचाया. 206 के कुल योग पर उदय 60 रन बनाकर आउट हो गए. यहां से सचिन एक छोर पर खड़े रहे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. मुरुगन अभिषेक (4), राज लिंबानी (7) कुछ खास नहीं कर सके. आखिरी ओवर में सचिन (58) भी चलते बने. सौम्य पांडे (8) और नमन तिवारी (2) नाबाद रहे.

इस तरह भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 259 रन का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद जीशान ने 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट झटके. अमीर हसन और उबेद शाह ने भी 2-2 विकेट निकाले. वहीं अराफात मिन्हास ने एक विकेट चटकाया.

अज़ान अवैस का शतक, कप्तान साद की ताबड़तोड़ पारी
260 रन के इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. शामिल हुसैनु (8) सस्ते में पवेलियन लौट गए. 28 रन के कुल योग पर पहला झटका खाने के बाद पाकिस्तान की पारी ऐसी संभली कि फिर बाकी पूरे मुकाबले में वह हावी नजर आई. दूसरे विकेट के लिए शाजैब खान और अज़ान अवैस के बीच 110 रन की पार्टनरशिप हुई. 138 के कुल योग पर शाजैब (63) पवेलियन लौट गए.

यहां से अज़ान ने कप्तान साद बैग के साथ मिलकर 125 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए पाकिस्तान को जीत दिला दी. इस दौरान अजान ने 130 गेंद पर 105 रन की शतकीय पारी खेली. वहीं साद बैग ने 51 गेंद पर ताबड़तोड़ 68 रन जड़े. भारत की ओर से महज मुरुगन अश्विन को ही विकेट मिले. पाकिस्तान ने जीत का टारगेट 47 ओवर में ही हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें…

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप से रोहित-विराट के बाहर होने की आशंका पर आया बड़ा बयान, जानिए क्या बोले गौतम गंभीर

Source link

By jaghit