PM Narendra Modi On Mirabai Today Postal Ticket Will Be Released On Mirabai In Mathura Uttar Pradesh

PM Narendra Modi On Mirabai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (23 नवंबर ) को  मशहूर कृष्ण भक्त मीराबाई की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पीएम ने कहा है कि मीराबाई का जीवन निश्छल भक्ति और आस्था का अनुपम उदाहरण है. आज पीएम कृष्ण की नगरी मथुरा जाएंगे. लोकसभा चुनाव से पहले अपने इस महत्वपूर्ण दौरे पर PM मोदी मथुरा के मशहूर ब्रज रज उत्सव में भी शामिल होंगे. इसके साथ ही वह कृष्ण भक्त मीरा बाई पर डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी करेंगे.

मीराबाई के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी

दौर से पहले उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर पर) लिखा, “संत मीराबाई का जीवन निश्छल भक्ति और आस्था का अनुपम उदाहरण है. भगवान श्री कृष्ण को समर्पित उनके भजन और दोहे आज भी हम सभी के अंतर्मन को श्रद्धा-भाव से भर देते हैं. उनकी 525वीं जयंती पर मथुरा में ‘संत मीराबाई जन्मोत्सव’ का आयोजन हो रहा है. आज शाम करीब 4:30 बजे मुझे भी इससे जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा.

मीराबाई पर जारी होगा डाक टिकट

न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी शाम 4:30 बजे उत्तर प्रदेश स्थित मथुरा पहुंचेंगे. वह संत मीराबाई की 525 वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम ‘संत मीराबाई जन्मोत्सव’ में शामिल होंगे. इसके लिए कृष्ण की नगरी में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम में पीएम, मीराबाई पर एक स्मारक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे. इसके अलावा अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ है. यह कार्यक्रम संत मीराबाई की स्मृति में पूरे साल चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत का प्रतीक भी होगा.

नाटक प्रस्तुत करेंगी हेमा मालिनी

कार्यक्रम में मीराबाई पर बनी पांच मिनट की डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी. इसके साथ ही बीजेपी सांसद हेमा मालिनी द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले नृत्य नाटक को भी पीएम देखेंगे. यह प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का चौथा मथुरा दौरा है. मोदी आर्मी हेलीपैड से सीधे रेलवे ग्राउंड पर आयोजित ब्रज रज उत्सव में जाएंगे. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उपमुख्यमंत्री और कई मंत्री  उनकी अगवानी करेंगे.

सड़क के दोनों तरफ सजावट की गई है. यहां से श्रीकृष्ण जन्मस्थान के रास्ते में दीवारों पर पेंटिंग बनाई गई हैं. चौराहों की सजावट की गई है, वहीं भूतेश्वर तिराहे पर राम मंदिर की कलाकृति लगाई गई है.

ये भी पढ़ें :PM Modi In Mathura: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मथुरा दौरे से पहले सीएम योगी बोले- फिर से स्थापित हो रही सनातन संस्कृति

Source link

By jaghit