Madhya Pradesh Coronavirus Figures Tallied Now 379 Active Cases Registered In India

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों के पुनर्मिलान के बाद भारत में कोरोना वायरस के 250 नये मामले जोड़े गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 379 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,32,034 है. वहीं देश में संक्रमितों की संख्या 4,49,99,204 हो गई है.

वहीं आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,66,791 हो गई है और स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीके की 220.67 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.

कहां कितने सक्रिय मामले
वहीं महाराष्ट्र में 107 मामले सक्रिय हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में सक्रिय मामलों की संख्या 95 है. इसी तरह उत्तर प्रदेश में 56, कर्नाटक में 17, केरल में 24, दिल्ली में 22, और गुजरात में 11 सक्रिय मामले हैं. आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.00 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.81 फीसदी पर पहुंच चुकी है. महाराष्ट्र में 81,71,656 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 80,22,988 ठीक हो चुके हैं. वहीं दूसरे नंबर पर केरल है जहां अब तक 69,07,322 मामले सामने आ चुके हैं.

बता दें कि, तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां अब तक 40,88,851 मामले सामने आ चुके हैं. तमिलनाडु में 36,10,685, आंध्रप्रदेश 23,40,676, उत्तरप्रदेश में 21,45,453, पश्चिम बंगाल में 21,26,424, दिल्ली में 20,40,995, ओडिशा में 13,48,378, राजस्थान में 13,26,466 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 12,91,404 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि उनमें से 12,80,314 मरीज ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: 

MP News: रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर जबलपुर पहुंचे पीएम मोदी, 12 हजार करोड़  परियोजनाओं का किया शिलान्यास 

 

Source link

By jaghit