Indonesia: इंडोनेशिया में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. पश्चिमी इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई. भूकंप के कारण लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि किसी के हताहत होने या विशेष नुकसान की कोई खबर नहीं है. गौरतलब है कि आज ही इंडोनेशिया के करीब पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के झटके महसूस किए गए. गिनी में 7.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया.
अमेरिकी संस्था USGS ने बताया है कि नियास रीजन में आए भूकंप की तीव्रता 6.1 रही. खबर लिखे जाने तक भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है. USGS एक अमेरिकी संस्था है जो भूकंप और प्राकृतिक आपदाओं पर नजर रखती है. भारतीय समयानुसार ये झटके रात के 9:59 बजे महसूस किए गए हैं.
देश की मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि भूकंप के बाद सुनामी की कोई चेतावनी नहीं थी, लेकिन भूकंप के केंद्र के पास के निवासियों को संभावित झटकों से सावधान रहना होगा. प्रमुख इंडोनेशियाई मीडिया आउटलेट्स ने नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं दी, लेकिन कुछ निवासियों ने बताया कि उनके घरों में दरारें आई हैं.
इंडोनेशिया प्रशांत “रिंग ऑफ फायर” पर अपनी स्थिति के कारण अक्सर भूकंपीय और ज्वालामुखी गतिविधि का अनुभव करता है, जहां टेक्टोनिक प्लेट्स टकराती हैं. इससे पहले 21 नवंबर को आए भीषण भूकंप में 602 लोगों की मौत हुई थी.
आगे भी बना हुआ है खतरा
यूएसजीएस ने बताया कि पापुआ न्यू गिनी में आए भूकंप के बाद से सुनामी का खतरा बना हुआ है. लेकिन अभी इसकी चेतावनी नहीं दी गई है. हालांकि यहां भी भूकंप से गए नुकसान का पता नहीं चल पाया है. प्रभावित इलाकों में हालात का जायजा लिया जा रहा है.