Corona Cases in MP: कोरोना एक बार फिर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक्टिव हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ने लगी है.चंद रोज में ही प्रदेश में 14 से 15 नए पॉजीटिव केस सामने आए हैं.सबसे अधिक मामले प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मिले हैं. इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या में 27 के पार हो गई है. वहीं दूसरे पायदान पर राजधानी भोपाल है. वहीं आठ मामले प्रदेश के अन्य जिलों से सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देख शासन प्रशासन फिर अलर्ट मोड पर आ गया है.
मध्य प्रदेश में कहां कहां हैं एक्टिव केस
मध्य प्रदेश के अंदर कोरोना संक्रमण की रफ्तार में बढ़ोतरी होने लगी है.देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है.बीते दिन प्रदेश के अंदर 14 से 15 नए पॉजिटिव केस प्राप्त हुए हैं. इसके चलते मध्य प्रदेश के अंदर अब संक्रमित मामलों की संख्या लगभग 48 हो गई है.इनमें से 27 मामले मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के हैं. जबकि दूसरे पायदान पर राजधानी भोपाल चल रहा है.भोपाल में 12 मरीज हैं. वहीं आठ मरीज प्रदेश के दूसरे जिलों से हैं.
मध्य प्रदेश के अंदर कोरोना के मरीजों पर नजर डाली जाए तो सागर में एक मरीज,बड़वानी में एक,ग्वालियर में एक,जबलपुर में दो, इंदौर में 27 भोपाल में 12 और अलीराजपुर में तीन एक्टिव केस मिले हैं.
प्रोटोकॉल फालो करने की अपील
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वीकली कोविड पॉजिटिविटी रिपोर्ट के अनुसार पॉजिटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी देखी गई है.बता दें कि देश सहित प्रदेश में साल 2020 में कोरोना महामारी ने दस्तक दी थी.साल 2020 के मार्च महीने में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कफ्यू की अपील की थी. इस महामारी ने 2021 में भयानक रूप दिखलाया था.इस दौरान इस बीमारी की वजह से हजारों लोग असमय ही काल के गाल में समा गए थे.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने आम जनता से प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील की है. जिससे संक्रमण की दर को आसानी से नियंत्रित किया जा सके.मौसम में हो रहे लगातार बदलाव के चलते कोरोना संक्रमण का खतरा भी लगातार बढ़ गया है. इसको लेकर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग भी अब विशेष सावधानियां बरतने लगा है. आम जनता से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ें