​हिस्ट्री में रुची रखने वाले छात्रों के लिए ये ऑप्शन है बेस्ट, जानें


<p style="text-align: justify;">अगर आप हिस्ट्री में रूचि रखते हैं तो आपके लिए करियर बनाने के भी सुनहरे अवसर हैं. कई अन्य विषयों की तरह ही हिस्ट्री में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या फिर पीएचडी करने वाले छात्रों के पास करियर बनाने के कई रास्ते होते हैं. छात्र इतिहासकार, शिक्षक और टूर गाइड व अन्य प्रोफेशन में अपना हाथ आजमा सकते हैं. आइए जानते क्या हैं वह प्रोफेशन जो आप हिस्ट्री में हायर स्टडी के बाद आपने सकते हैं..</p>
<p style="text-align: justify;">हिस्ट्री में करियर व बेहर विकल्प को लेकर ABP Live ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी अलीगढ़ में आर्ट्स विभाग की अध्यक्ष डॉ. शगुफ्ता परवीन से बात की. डॉ. शगुफ्ता का कहना है कि हिस्ट्री बेहद ही इंटरेस्टिंग सब्जेक्ट है, जो लोग इतिहास को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं उनके लिए ये एक शानदार करियर ऑप्शन भी है. आजकल हिस्ट्री को लेकर काफी सारे कोर्स भी चलाए जा रहे हैं. जिन्हें करने के बाद छात्र अच्छी सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं.<br /><br />&nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp;<img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/002964b1a2c5941dfc66ea248bec9d191675929231611349_original.jpg" width="153" height="171" /><br /><strong>&nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; डॉ. शगुफ्ता परवीन<br /></strong><strong>&nbsp; &nbsp;विभागध्यक्ष आर्ट्स&nbsp;डिपार्टमेंट<br /></strong><strong>(मंगलायतन यूनिवर्सिटी, अलीगढ़)</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये रखते हैं हिस्ट्री में रुची&nbsp;</strong><br />हिस्ट्री में पीएचडी डॉ. परवीन बताती हैं कि हिस्ट्री विषय में वह लोग ज्यादा रुचि रखते हैं. जिन्हें अतीत की घटनाओं, व्यक्तियों और सभ्यताओं के बारे में जानना पसंद हो. इसके अलावा ये लोग कला, साहित्य, खेल-कूद तथा इतिहास के विभिन्न प्रकार के विषयों की पढ़ाई में मौजूद जानकारी हासिल करना पसंद करते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>करियर ऑप्शन</strong></p>
<ol>
<li style="text-align: justify;"><strong>इतिहासकार:</strong> इतिहासकार वर्तमान को बेहतर ढंग से समझने और आने वाली पीढ़ियों को जानकारी देने के लिए अतीत की घटनाओं पर शोध और विश्लेषण करते हैं. हिस्टोरियन अकादमिक क्षेत्र में काम कर सकते हैं, जैसे – विश्वविद्यालय, सरकारी एजेंसी, संग्रहालयों आदि. इतिहासकार बनने के लिए इतिहास या संबंधित क्षेत्र में कम से कम मास्टर डिग्री की जरूरत होती है.<br />&nbsp;</li>
<li style="text-align: justify;"><strong>म्यूजियम क्यूरेटर:</strong> म्यूजियम क्यूरेटर लोगों के लिए ऐतिहासिक कलाकृतियों और प्रदर्शनों को प्राप्त करने, संरक्षित करने और उनकी व्याख्या करने का काम करते हैं. म्यूजियम क्यूरेटर बनने के लिए इतिहास, कला या संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री होना आवश्यक होता है.<br /><br /></li>
<li style="text-align: justify;"><strong>आर्चिविस्ट:</strong> आर्चिविस्ट पांडुलिपियों, तस्वीरों और ऑडियो/दृश्य सामग्री सहित ऐतिहासिक अभिलेखों और दस्तावेजों के संरक्षण और प्रबंधन का कार्य करते हैं. आर्चिविस्ट पुस्तकालयों, अभिलेखागार, या सरकारी एजेंसियों में काम कर सकते हैं. &nbsp;आर्चिविस्ट &nbsp;बनने के लिए आपके पास हिस्ट्री या लाइब्रेरी साइंस में मास्टर डिग्री होना जरूरी है.<br /><br /></li>
<li><strong>हिस्टोरिकल राइटर:</strong> हिस्टोरिकल राइटर और पत्रकार प्रकाशन के लिए आर्टिकल, किताबें व अन्य सामग्री लिखते हैं. ये सभी जानकारी लिखने के लिए इतिहास के अपने ज्ञान का उपयोग करते हैं. इसके अलावा आप फ्रीलांसर के रूप में भी काम कर सकते हैं.</li>
</ol>
<p><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a title="​Digital Technology: डिजिटल तकनीक से आई शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति, मल्टीमीडिया संसाधन पढ़ाई को बना रहे रोचक" href="https://www.abplive.com/education/digital-technology-has-transformed-education-in-many-ways-know-details-2329345" target="_blank" rel="noopener">​Digital Technology: डिजिटल तकनीक से आई शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति, मल्टीमीडिया संसाधन पढ़ाई को बना रहे रोचक</a></strong></p>

Source link

By jaghit