<p style="text-align: justify;"><strong>BJP On Aam Adami Party:</strong> दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए दिल्ली बीजेपी ने एक चार्जशीट जारी की है. इस चार्जशीट में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी इस चार्जशीट को दिल्ली नगर निगम के चुनाव में लोगों को देगी जिसके लिए बकायदा पार्टी ने पांच लोगों की कमिटी बनाई थी. बीजेपी का कहना है कि ये सब कुछ तथ्यों के आधार पर है, ये सब आरटीआई की जानकारी के आधार पर बनाई गई है. </p>
<p style="text-align: justify;">बीजेपी के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी का कहना है कि सीएम केजरीवाल संविधान को नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा, साल 2015 से 2022 तक जल बोर्ड के खातों का ऑडिट नहीं हुआ. सीएजी ने 22 चिट्ठी लिखी, हाई कोर्ट ने आदेश दिए की ऑडिट हो. दिल्ली जल बोर्ड में 60 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है. उसके बाद चार साल तक उसकी रिपोर्ट विधानसभा में नहीं रखी और फिर एलजी के निर्देश पर विधानसभा में ऑडिट रिपोर्ट रखी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>8 साल में एक अस्पताल नहीं बना- बिधूड़ी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आगे कहा कि, केजरीवाल कहते है कि दिल्ली में मुफ्त 24 घंटे बिजली दे रहे हैं. घरेलू बिजली 8 रुपए और कमर्शियल बिजली 18 रुपए है. दिल्ली में 40% आबादी को ट्रीटेड पानी नहीं मिल रहा है और टैंकर माफिया बढ़ गया है. पानी पीकर लोग बीमार पड़ रहे हैं. 8 साल में एक नया अस्पताल नहीं बना पाए. 341 मोहल्ला क्लिनिक खोला जिसमें सुविधा नहीं है. कोरोना में इसमें कोई सुविधा नहीं मिली ना टेस्ट हुआ.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पब्लिक ट्रांसपोर्ट बर्बाद किया- बिधूड़ी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बिधूड़ी आगे बोले, दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने कहा था कि आयुष्मान योजना लागू करेंगे लेकिन वादा करके भी दिल्ली में योजना लागू नहीं की. 500 नए स्कूल खोलने की बात की थी लेकिन 50 स्कूल बंद हुए. कई स्कूल में प्रिंसिपल नहीं है. 20 नए कॉलेज खोलने थे एक भी नहीं खुला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, इन्होंने पब्लिक ट्रांसपोर्ट बर्बाद किया, डीटीसी की 8000 बस खरीदने की बात की थी जो नहीं खरीद पाए. वहीं, पिछले सालों में बस की संख्या कम हुई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली को नशे की राजधानी बनाया- बिधूड़ी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बिधूड़ी ने कहा कि WHO ने माना है कि 8 सालों में दिल्ली को सबसे प्रदूषित राजधानी बन गई है. यमुना पर भी बात करते हुए कहा कि इसे एक गंदा नाला बना दिया. इन्होंने कहा था कि यमुना साफ होगी लेकिन यमुना गंदे नाले में तब्दील हो गई है. वहीं, नौकरियों पर बोले कि, वादे के अनुसार 28 लाख लोगों को नौकरी देने की बात थी लेकिन सिर्फ 400 लोगों की दी गई है. इसके अलावा, दिल्ली को नशे की राजधानी बना दिया, गली गली में शराब के ठेके खोले गए और उसमें भी घोटाला किया. गांव में कोई विकास नहीं हुआ, ना पानी है ना सड़क है ना कॉलेज बना.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्रचार में लुटाया खजाना- बिधूड़ी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बिधूड़ी ने आगे कहा कि, इन्होंने प्रचार पर खजाना लुटाया है. केजरीवाल के सीएम बने से 11 करोड़ प्रचार के लिए थे लेकिन पिछले सालों में 2 हजार करोड़ रुपए खर्च हुआ. पराली से कोई खाद नहीं बनी लेकिन जमकर प्रचार किया. बच्चों को लोन नहीं दिया लेकिन प्रचार किया. उन्होंने कहा कि, सीएम ने कहा था सरकारी घर नहीं लूंगा लेकिन घर लिया और उसमें 23 करोड़ रुपए खर्च करके अपना सरकारी घर को नया और बड़ा बनाया, उसमे स्विमिंग पूल बनाया. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/up-news-gorakhpur-women-entered-in-wedding-ceremony-and-ran-away-with-bag-full-of-jewellery-ann-2261149">Gorakhpur News: शादी समारोह में मेहमान बनकर पहुंची महिलाएं, गहनों से भरा बैग लेकर हुईं फरार, सीसीटीवी में कैद तस्वीरें</a></strong></p>