<p>14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे मनाया जाता है. यह दिन हर प्रेमी के लिए खास होता है. लोग वैलेंटाइन्स डे पर अपने पार्टनर के साथ समय बिताते हैं. एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं. खास महसूस कराते हैं और उपहार और कई अन्य तरीकों से अपनी प्रेम व्यक्त करते हैं. वैलेंटाइन्स डे एक हफ्ते पहले शुरू होता है. 7 से 14 फरवरी तक मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक रोज डे, प्रपोज डे, टेडी डे, चॉकलेट डे, प्रमिस डे, हग डे और किस डे भी शामिल है. अगर आप भी इस साल भी सिंगल हैं और समझ नहीं आ रहा है वैलेंटाइन्स डे के दिन क्या करें तो आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे ये मना सकते हैं.</p>
<h3>माता-पिता के साथ जाएं मंदिर</h3>
<p>आप वैलेंटाइन्स डे को अकेला महसूस ना करें. आप अपने परिवार के साथ मना सकते हैं. इस दिन अपने परिवार के साथ समय बिताएं. उन्हें पिकनिक पर ले जाएं. माता-पिता को अपने प्रेम का महत्व बताएं, उन्हें बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. आप अपने परिवार के साथ मंदिर जा सकते हैं. शाम को आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं भोजन करने या किसी गार्डन में बैठ सकते हैं.</p>
<h3>सिंगल दोस्तों के साथ करें पार्टी</h3>
<p>आप अक्सर दोस्तों के साथ बहुत बार बाहर जाते हैं, लेकिन वैलेंटाइन्स डे के इस मौके पर आपका दोस्त अपनी गर्लफ्रेंड या आपकी दोस्त अपने बॉयफ्रेंड के साथ व्यस्त हो सकती है. उन्हें देखकर अकेला महसूस न करें. अपने सभी सिंगल दोस्तों को जुटा लें और इस दिन घर पर साथ में लंच कर सकते हैं. आप कहीं बाहर जा सकते हैं या पार्टी कर सकते हैं.</p>
<h3>सोलो यात्रा </h3>
<p>आपभी यात्रा का शौक रखते हैं, तो आप वैलेंटाइन्स डे के मौके पर सोलो यात्रा पर जा सकते हैं. यदि आप चाहें तो परिवार या दोस्तों के साथ किसी पहाड़ी स्थल या किसी नजदीकी पर्यटन स्थल का प्लान बना सकते हैं. शहर से दूर के लिए दो-तीन दिनों का छोटा सफर आपके जीवन में ताजगी भरेगा. </p>
<p><strong>ये भी पढ़ें : <a title="फोटो फ्रेम, टेडी बियर का जमाना गया, अब अपने पार्टनर को गिफ्ट करें ये चीज, वो कई साल करेंगे यूज" href="https://www.abplive.com/lifestyle/gone-are-the-days-of-photo-frames-teddy-bears-now-gift-this-thing-to-your-partner-2601736" target="_self">फोटो फ्रेम, टेडी बियर का जमाना गया, अब अपने पार्टनर को गिफ्ट करें ये चीज, वो कई साल करेंगे यूज</a></strong></p>