Dharmendra Pradhan On Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिन में सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. केजरीवाल के इस ऐलान पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल जितनी जल्दी इस्तीफा दें उतना ही अच्छा है. दिल्ली की जनता त्रस्त है. वे भ्रष्टाचार में वे डूबे हुए हैं. उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल भारत के भ्रष्टतम राजनेताओं में से एक हैं.
दरअसल, रविवार (15 सितंबर) को आम आदमी पार्टी के दफ़्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो दो दिनों बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देंगे. उन्होंने कहा, “मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फ़ैसला न सुना दे”.
#WATCH करनाल, हरियाणा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 2 दिन बाद इस्तीफा देने पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “अरविंद केजरीवाल जितनी जल्दी इस्तीफा दें उतना ही अच्छा है। दिल्ली की जनता त्रस्त है। भ्रष्टाचार में वे डूबे हुए हैं… अरविंद केजरीवाल भारत के… pic.twitter.com/l7Rizy5Rko
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2024
यह भी पढ़ें: सबूतों को मिटाया, FIR में देरी, कोलकाता रेप केस में संदीप घोष और SHO पर क्या-क्या आरोप?