Jio 5G Service In Chattisgarh, Bihar And Jharkhand: मकर संक्रांति के अवसर पर Reliance Jio ने अपनी True 5G सेवाओं का तीन और राज्यों- छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में विस्तार किया है. छत्तीसगढ़ में Jio True 5G के लॉन्च पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि इसके परिवर्तनकारी फायदों से यहां के लोग सशक्त होंगे.
छत्तीसगढ़ में Jio True 5G सेवाएं राजधानी शहर रायपुर और औद्योगिक समूह दुर्ग और भिलाई में शुरू हुईं. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि 5जी से समग्र विकास, शिक्षा, ढांचागत विकास, शासन, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इससे संपूर्ण अर्थव्यवस्था खासतौर पर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा, इसके साथ ही इससे छोटे कारोबारियों को मदद मिलेगी और युवाओं को ‘नवा छत्तीसगढ़’ बनाने के लिए नौकरियों के अवसर मिलेंगे.
बिहार और झारखंड में भी हुआ लॉन्च
राजधानी शहर पटना और प्रमुख उत्तरी बिहार शहर मुजफ्फरपुर में सेवाओं के लॉन्च के साथ बिहार भी Jio True 5G मैप में शामिल हो गया है. इसी के साथ झारखंड की राजधानी रांची और जमशेदपुर की स्टील सिटी में Jio True 5G सेवाएं शुरू हो गईं हैं.
जियो ने कहा- हमें गर्व है
जियो के एक प्रवक्ता ने कहा, “प्रौद्योगिकी एक महान एकजुट है. Jio को छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में अपनी Jio True 5G सेवाओं को लॉन्च करने और कर्नाटक, ओडिशा, केरल तक अपनी पहुंच बढ़ाने पर गर्व है.” उन्होंने आगे बताया कि हमें देशभर के 8 राज्यों के 16 नए शहरों में Jio True 5G सेवाओं के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है क्योंकि हम पूरे देश में True 5G रोलआउट की गति और तीव्रता को बढ़ा रहे हैं.
जियो के प्रवक्ता ने कहा, “हम चाहते हैं कि 2023 में हर Jio यूजर परिवर्तनकारी लाभों का आनंद उठाए.” Jio के अनुसार, ये नए True 5G संचालित शहर हमारे देश में महत्वपूर्ण पर्यटन, वाणिज्य और औद्योगिक गंतव्य हैं.
जियो का वेलकम ऑफर
14 जनवरी से 8 राज्यों छत्तीसगढ़ (रायपुर, दुर्ग, भिलाई), बिहार (पटना, मुजफ्फरपुर), झारखंड (रांची, जमशेदपुर), कर्नाटक (बीजापुर, उडुपी, कालाबुरागी, बेल्लारी), ओडिशा ( राउरकेला और ब्रह्मपुर), केरल (कोल्लम), आंध्र प्रदेश (एलुरु) और महाराष्ट्र (अमरावती) को Jio वेलकम ऑफर के लिए आमंत्रित किया गया. जिसमें उन्हें बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 Gbps तक की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलता है.
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में मिड डे मील को लेकर घमासान! जांच के लिए केंद्र की तरफ से जाएगी टीम, फंड में हेराफेरी का आरोप
<p style="text-align: justify;"><strong>Madhya Pradesh News Today:</strong> भारत सहित पूरी दुनिया ने 3 साल वैश्विक महामारी…
Hina Khan’s birthday is on October 2. (Photo Credits: Instagram)From a stunning view of her…
Food and grocery delivery major Swiggy has received markets regulator Sebi’s clearance to launch its…
NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi on Wednesday lauded the efforts of each and every…
Waqf Amendment Bill Email: वक्फ संशोधन बिल पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को सुझाव के लिए…
Meloni And Musk Viral Photos : दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ज्यादातर किसी…